Advertisment

Dheeraj Kumar Prayer Meet: दिवगंत निर्माता-एक्टर धीरज कुमार की इस दिन होगी प्रेयर मीट

ताजा खबर: Dheeraj Kumar Prayer Meet: दिग्गज एक्टर और निर्माता धीरज कुमार का 15 जुलाई 2025 को  निधन हो गया. ऐसे में चलिए जानते हैं धीरज कुमार की प्रार्थना सभा कब होगी. 

New Update
Dheeraj Kumar Prayer Meet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dheeraj Kumar Prayer Meet: दिग्गज एक्टर और निर्माता धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन (Dheeraj Kumar Death) हो  गया. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निधन से पहले, उनकी हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर पर थे. वहीं एक्टर का अंतिम संस्कार कल, 16 जुलाई को किया गया. ऐसे में चलिए जानते हैं धीरज कुमार की प्रार्थना सभा कब होगी. 

इस दिन होगी धीरज कुमार की प्रार्थना सभा 

Dheeraj Kumar Prayer Meet

आपको बता दें धीरज कुमार के परिवार की ओर से दिवगंत एक्टर की प्रार्थना सभा की डिटेल्स शेयर की गई हैं. धीरज कुमार की प्रार्थना सभा, 18 जुलाई 2025 को रीगल हॉल, होटल सी प्रिंसेस, जुहू तारा रोड, जुहू बीच, मुंबई शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट पर धीरज का अंतिम संस्कार किया गया और कई मशहूर हस्तियों ने 'क्रांति' अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. धीरज को एम्बुलेंस में लाए जाने के दौरानएक्टर का परिवार भी श्मशान घाट पर मौजूद था. अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

धीरज कुमार के परिवार की ओर से शेयर किया गया था नोट

Dheeraj Kumar


वहीं दिवगंत एक्टर धीरज कुमार के परिवार की ओर से उनके निधन पर जारी आधिकारिक नोट में लिखा गया था जिसमें लिखा था कि, "बहुत दुख के साथ हमें प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है, जो हृदय गति रुकने से हमें छोड़कर चले गए. अंधेरी पश्चिम के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उद्योग एक प्रतिभाशाली पेशेवर के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले".

धीरज कुमार का करियर

Dheeraj Kumar

धीरज कुमार, जिन्हें धीरज कोचर के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय एक्टर टेलीविजन निर्माता और निर्देशक हैं.एक एक्टर के रूप में, उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है.उन्होंने 1965 में मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया.वह सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट में से एक थे.1970 से 1984 के बीच, उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय किया.बाद में उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, क्रिएटिव आई, की स्थापना की, जिसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे.धीरज कुमार की फिल्मों में दीदार, रातों का राजा, बहारों फूल बरसाओ, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कमर युद्ध, बेपनाह और स्वामी समेत कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं.

Tags : Actor Dheeraj Kumar Death News | Dheeraj Kumar Death News | DHEERAJ KUMAR LAST RITES | FUNERAL OF DHEERAJ KUMAR | Bollywood Celebs Reaction AT Dheeraj Kumar's Funeral

Read More

Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde और Aamir Khan

Deepika Padukone के स्पिरिट छोड़ने पर Ram Kapoor ने जाहिर की प्रतिक्रिया, कहा- 'आपको अधिकार मिलता है...'

अपना बच्चा न होने की कमी महसूस करने पर छलका Anupam Kher का दर्द, बोले- 'किरण कंसीव नहीं कर पाईं...'

Sonakshi Sinha के भाई Kussh ने इंटरकास्ट मैरिज के बाद पारिवारिक दरार की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हम ठीक हैं'

Advertisment
Latest Stories