/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/preity-zinta-2026-01-30-11-10-22.jpeg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की चुलबुली और बिंदास एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं. अपने करियर के इस खास मुकाम पर प्रीति जिंटा ने एक बार कहा था, “Dreams do come true” यानी सपने सच में पूरे होते हैं. प्रीति का जीवन संघर्ष, मेहनत और हिम्मत की मिसाल है, जिसने उन्हें एक आम लड़की से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना दिया.
Read More: Arijit Singh के रिटायरमेंट के बीच Vishal Dadlani का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2023822217573064650000-378110.jpg)
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. वह एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता दुर्गाचंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे और मां का नाम नीलप्रभा जिंटा है. बेहद कम उम्र में प्रीति के सिर से पिता का साया उठ गया, जब एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. इस हादसे ने प्रीति की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया और कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2022/01/31/preity1_1643611915-796040.jpg)
मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjg4YzQ4YWMtYzg1Mi00OGIyLTljZTEtZjQ2MGU2ZGU2YTgyXkEyXkFqcGc@._V1_-482181.jpg)
प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बॉलीवुड में उनका डेब्यू फिल्म ‘दिल से’ (1998) से हुआ, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की. हालांकि इससे पहले वह शेखर कपूर की फिल्म ‘तारा रम पम’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन वह प्रोजेक्ट बंद हो गया.‘दिल से’ के बाद प्रीति ने ‘सोल्जर’, ‘क्या कहना’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘कोई मिल गया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी मासूमियत और एनर्जी ने उन्हें दर्शकों की चहेती बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjkwM2IyZmUtNjdmZi00MWY5LWFiZWYtM2E0NmU3ZjQ4OWUyXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-853470.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/webp/hi/img/2024/09/veerzaara1-1726839125-272812.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/ARNHHSHa3GY/maxresdefault-787267.jpg)
मौत को दो बार दी मात
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Preity-Zinta-%E2%80%98heartbroken-over-California-wildfires-620-330203.jpg)
प्रीति जिंटा की जिंदगी में दो ऐसे मौके आए, जब वह बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचीं.साल 2004 में कोलंबो में एक कॉन्सर्ट के दौरान वहां जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें प्रीति बाल-बाल बचीं. इसके बाद वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं, तभी वहां सुनामी आ गई. इन दोनों घटनाओं ने उन्हें जिंदगी की कीमत समझा दी.
Read More: Mahesh Babu स्टारर ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट हुई फिक्स,रिलीज़ डेट आई सामने
बेबाक और निडर प्रीति
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/06/bharat-shah-and-preity-zinta-299778.jpg)
प्रीति जिंटा को इंडस्ट्री में उनकी निडर और बेबाक छवि के लिए जाना जाता है. उन्होंने अंडरवर्ल्ड से जुड़े भरत शाह केस में बिना डरे गवाही दी थी, जो उस दौर में किसी भी स्टार के लिए बहुत बड़ी बात थी. इसी वजह से उन्हें “The woman who stood up to the underworld” कहा गया.
समाज सेवा और शिक्षा
/mayapuri/media/post_attachments/englishkesari/2025-06-04/r6cs74jh/article_l_202561533402513225000_xl-796408.png)
बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथालय से 34 लड़कियों को गोद लिया और उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाई. इसके अलावा उन्हें ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिल चुकी है. प्रीति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से डील मेकिंग और नेगोशिएशन का कोर्स भी कर चुकी हैं.
लव लाइफ और शादी
/mayapuri/media/post_attachments/1ba2d8ca739857f335b0f59e5677f83edd9d2486900613ad8b28f8d6f66e03bc.jpeg?rect=0%2C0%2C1076%2C605?rect=0%2C0%2C1076%2C605)
प्रीति जिंटा की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही. उनका नाम युवराज सिंह, शेखर कपूर और नेस वाडिया से जुड़ा. आखिरकार उन्होंने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर ली.
Read More: Allu Arjun की अगली फिल्म में Shraddha Kapoor की एंट्री?
किंग्स इलेवन पंजाब से शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/assets-kxip.sportz.io/prod/waf-images/e1/79/17/16-9/YB5hs7FQ5N-974772.jpg)
साल 2008, जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी, उसी साल प्रीति जिंटा ने बिजनेसमैन नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करन पॉल के साथ मिलकर टीम Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) को खरीदा था. उस समय प्रीति जिंटा IPL की सबसे कम उम्र की टीम ओनर थीं.
पंजाब किंग्स का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2020/10/1603610395_preity-zinta-cheering-for-kxip-during-ipl-2020-1-394180.jpg)
Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) ने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. इसके बावजूद प्रीति जिंटा हर सीजन टीम के साथ मजबूती से खड़ी रहती हैं.साल 2021 में टीम का नाम बदलकर Punjab Kings कर दिया गया. प्रीति जिंटा आज भी इस फ्रेंचाइज़ी की को-ओनर हैं और टीम के सभी बड़े फैसलों में शामिल रहती हैं.
अपकमिंग फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/04/preity-zinta-shares-bts-photos-from-lahore-1947-set-2024-04-c5af6a2da87710d947f00dded39ebc26-687710.jpg)
प्रीति ज़िंटा की आने वाली फिल्मों में बहुत ज़्यादा इंतज़ार की जा रही कमबैक फिल्म लाहौर 1947 शामिल है, जो राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित सनी देओल के साथ एक पीरियड ड्रामा है, साथ ही कृष 4 और सोल्जर 2 जैसी सीक्वल फिल्मों में संभावित वापसी के रोल भी हैं, हालांकि बाद की दो फिल्मों के बारे में ज़्यादा जानकारी अभी पक्की नहीं है. उन्होंने द गुड महाराजा जैसे प्रोजेक्ट्स भी पूरे कर लिए हैं और हर पल जैसी अनरिलीज़्ड फिल्में भी हैं, जो एक ब्रेक के बाद एक्टिंग में उनकी महत्वपूर्ण वापसी का संकेत देती हैं
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Hrithik-Roshan-and-Preity-Zinta-in-Krrish-4-469765.jpg)
फिल्म्स
गाने
FAQ
1. प्रीति जिंटा का जन्म कब और कहां हुआ था?
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था.
2. क्या प्रीति जिंटा आर्मी फैमिली से हैं?
हां, प्रीति जिंटा एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता दुर्गाचंद जिंटा भारतीय सेना में थे.
3. प्रीति जिंटा के पिता का क्या हुआ था?
जब प्रीति छोटी थीं, तब उनके पिता का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.
4. प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में डेब्यू किस फिल्म से किया?
प्रीति जिंटा ने ‘दिल से’ (1998) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
5. प्रीति जिंटा की पहली हिट फिल्म कौन सी थी?
‘दिल से’ के बाद उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म ‘सोल्जर’ मानी जाती है.
Read More: बेनेडिक्ट की वापसी से पहले रहस्यों से भरा ब्रिजर्टन हाउस, सोफी संग रोमांस बनेगा कहानी की जान
Happy Birthday Preity Zinta | preity zinta airport look | Preity Zinta become mother | Preity Zinta controversy | preity zinta cannes look | Preity Zinta Family | Preity Zinta Husband
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/vi/RQFUFdEi-OM/maxresdefault-694221.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2020/11/28/940305-kal-ho-na-ho-cover-244759.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)