Advertisment

Priya Kapur ने करिश्मा की बेटी की फीस न देने के दावे को बताया गलत

ताजा खबर: करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने कोर्ट में बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है. वहीं प्रिया कपूर ने कोर्ट में इस दावे से इनकार कर दिया.

New Update
Priya Kapur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Priya Sachdev: संजय कपूर (Sunjay Kapur) की वसीयत को लेकर जारी कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की बेटी समायरा कपूर (Samaira) ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है. वहीं अब दिवगंत पति संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर  (Priya Sachdev) ने कोर्ट में इस दावे से इनकार कर दिया. संजय कपूर की एस्टेट पर सुनवाई के दौरान प्रिया  कपूर के वकील ने फीस के पेमेंट की रसीदें दिखाईं.

Advertisment

Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार

प्रिया कपूर के वकील ने कोर्ट में दिखाईं रसीदें (Priya Sachdev lawyer shows receipt in court)

Priya Sachdev

आपको बता दें कि आज, 21 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया कपूर के खिलाफ समायरा और भाई कियान की याचिका पर सुनवाई की. वहीं सुनवाई के दौरान प्रिया के वकील शैल त्रेहन ने समायरा की यूनिवर्सिटी फीस की रसीदें दिखाईं (Priya Kapur lawyer denies the claims)जो पहले ही दी जा चुकी थीं. रसीदों से पता चला कि हर सेमेस्टर के 95 लाख पहले ही दिए जा चुके हैं. प्रिया की लीगल टीम ने कहा, “फीस की अगली किस्त दिसंबर में ही देनी है”.

Sunjay Kapur की वसीयत फर्जी, करिश्मा के बेटे का नाम गलत

करिश्मा कपूर ने बेटी ने किया ये दावा (Karisma Kapoor's daughter flags unpaid college fee)  

Sunjay Kapur

वहीं पिछले हफ्ते करिश्मा के वकील, महेश जेठमलानी ने दावा किया था कि समायरा की दो महीने की यूनिवर्सिटी फीस नहीं दी गई है. 22 साल की समायरा US में पढ़ रही है, और संजय उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं. इसके बाद प्रिया कपूर की लीगल टीम के दावे का विरोध करने और इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने के बाद जज ने दोनों पार्टियों को मेलोड्रामा के लिए फटकार लगाई. जस्टिस सिंह ने कहा, “मैं इस पर 30 सेकंड से ज़्यादा समय नहीं लगाना चाहता. यह सवाल मेरे कोर्ट में दोबारा नहीं आना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक हो”.

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)

Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि करिश्मा अपने पूर्व पति की संपत्ति में हिस्सेदारी (Sunjay Kapur estate timeline) के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही हैं. संपत्ति विवाद में एक और मोड़ तब आया जब संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की बेटी सफीरा ने कथित तौर पर अपना उपनाम 'चटवाल' हटाकर 'कपूर' अपना लिया था.

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. प्रिया कपूर ने किस दावे को खारिज किया? (What claim did Priya Kapur reject?)

प्रिया कपूर ने करिश्मा कपूर की बेटी की फीस न देने का दावा गलत बताया.

2. प्रिया कपूर ने जवाब कहाँ दिया? (Where did Priya Kapur respond to the allegation?)

उन्होंने कोर्ट में इस आरोप पर अपनी सफाई दी.

3. प्रिया कपूर का इस मामले पर क्या कहना है? (What did Priya Kapur say about the unpaid fees issue?)
 
उन्होंने कहा कि बेटी की फीस का न देने वाला दावा पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है.

4. क्या यह मुद्दा कानूनी विवाद से जुड़ा है? (Is there a legal dispute involved?)

हाँ, यह सफाई कोर्ट में चल रही कानूनी कार्यवाही के दौरान दी गई.

5. क्या करिश्मा कपूर ने कोई प्रतिक्रिया दी है? (How has Karisma Kapoor reacted?)

इस मामले पर करिश्मा कपूर की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Tags : sunjay kapur family | sunjay kapur death news | Sunjay Kapur Funeral | sunjay kapur family tribute

Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत- मृणाल की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज डेट का हुआ एलान

Advertisment
Latest Stories