मधुर भंडारकर बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर हैं. मधुर भंडारकर को अपनी सामाजिक कहानियों के जरिए कई एक्ट्रेस के करियर की दिशा बदलने के लिए जाना जाता है. इस बीच मधुर भंडारकर ने हाल ही में खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा जोनास और करीना कपूर खान ने क्रमशः फैशन और हीरोइन में उनके साथ काम करने के लिए अपनी मार्केट फीस कम कर दी हैं.
महिला कलाकार संग काम करने पर बोली मधुर भंडारकर
दरअसल अपने हालिया इंटरव्यू में मधुर भंडारकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब भी कोई महिला कलाकार मेरे साथ काम करती थी, तो वह अपनी फीस कम कर देती थी. चूंकि, चांदनी बार के लिए मेरे पास सिर्फ 1.5 करोड़ का बजट था, इसलिए तब्बू ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली. उन्होंने बॉम्बे या दिल्ली क्षेत्र के हिसाब से पैसे लिए, और उसके अलावा कुछ नहीं. उन्होंने बहुत दृढ़ विश्वास के साथ काम किया. रवीना टंडन (सत्ता) और बिपाशा बसु (कॉर्पोरेट) ने अपनी फीस कम कर दी."
जब प्रियंका और करीना ने कम की थी फीस
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने भी अपनी फीस कम कर दी है. उन्होंने मुझसे बाजार मूल्य नहीं लिया क्योंकि वे ये फिल्में बनाने के लिए उत्सुक थीं. पूरी फिल्म उनके कंधों पर टिकी हुई थी इसलिए सभी ने अपनी फीस कम कर दी".
एक्टर्स के बढ़ते खर्च के बारे में मधुर भंडारकर ने कही ये बात
इसी बातचीत में मधुर ने एक्टर्स के बढ़ते खर्च के बारे में भी बात की और जोर देकर कहा कि इस पर लगाम लगाई जानी चाहिए क्योंकि इससे फिल्म की फीस तेजी से बढ़ रही है. जब उनसे पूछा गया कि एक स्टार के लिए लागत कितनी होती है, तो मधुर ने खुलासा किया कि उन्हें कभी-कभी सुपरस्टार का सामना नहीं करना पड़ता है और कहा कि उनमें फिल्म की लागत बजट पर निर्भर है.
मधुर भंडारकर ने कई पॉपुलर फिल्मों का किया निर्देशन
मधुर भंडारकर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद यह सिलसिला जारी है. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मधुर भंडारकर को साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.
Read More:
Ranveer Singh की Don 3 में इस भूमिका में नजर आएंगी Sobhita Dhulipala?
KKK 14: Rohit Shetty ने Abhishek Kumar को बताया चैनल का 'नेपो किड'
Stree 2 में नेहा कक्कड़ का नाम बदलने की निर्देशक ने बताई असल वजह
Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को SGPC ने की बैन लगाने की मांग