Advertisment

Sunny Deol First Look From Border 2:सनी देओल का 'बॉर्डर 2' से पहला लुक आया सामने, शूटिंग खत्म कर कही ये बात

ताजा खबर: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' और एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर से वर्दी में लौट आए हैं, और इस बार वह लेकर आए हैं देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’. साल 1997

New Update
Sunny Deol First Look From Border 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' और एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर से वर्दी में लौट आए हैं, और इस बार वह लेकर आए हैं देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’. साल 1997 में जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब उसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला लुक (Border 2 Sunny Deol First Look) शेयर करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

वर्दी में दिखे सनी देओल

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सेना की वर्दी में दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर दृढ़ संकल्प और देशभक्ति की झलक साफ नजर आती है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मिशन पूरा हुआ! फ़ौजी विदा ले रहे हैं. बॉर्डर 2 की मेरी शूटिंग आज खत्म हो रही है. जय हिंद”उनकी इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैन्स उन्हें फिर से वर्दी में देखकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

27 साल बाद फिर 'बॉर्डर' का जादू

Border 2

'बॉर्डर 2' को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब जब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है, तो यह साफ हो गया है कि फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहली 'बॉर्डर' फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी और इसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. उम्मीद की जा रही है कि 'बॉर्डर 2' भी उसी भावनात्मक देशभक्ति और रोमांच को नए अंदाज़ में पेश करेगी.

सनी देओल की वापसी

Border 2

गदर 2 (Gadar 2) की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद सनी देओल का यह अगला बड़ा प्रोजेक्ट है. ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था, और अब दर्शक ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) से भी वैसी ही उम्मीदें लगाए बैठे हैं. सनी देओल (Sunny Deol Film) की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, दमदार डायलॉग डिलीवरी और देशभक्ति के जज्बे को पर्दे पर देखना एक बार फिर रोमांचक अनुभव होगा.फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में पहुंच गई है. जल्द ही मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट (Border 2 Release date), ट्रेलर (Border 2 trailar) और बाकी कास्ट (Border 2 Cast) के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे, जो युवा पीढ़ी को भी जोड़ने का काम करेंगे.

 Border 2 Announcement video | border 2 film | border 2 film hindi | border 2 movie update | border 2 movie news | border 2 news in hindi | border 2 sunny deol

Read More

Kapil Sharma Net Worth: कपिल की नेट वर्थ है 300 करोड़ के पार, कॉमेडी से कारोबार तक, 'Caps Cafe' फायरिंग के बाद सुर्खियों में आए कॉमेडियन

Kumar Gaurav Birthday: चॉकलेटी हीरो से लेकर एक शांत अभिनेता तक का सफर

Kangana Ranaut:MP बनने के बाद बोलीं कंगना ‘सांसद की सैलरी से नहीं चलता घर’

Shri Shri Ravi Shankar Biopic:Vikrant Massey पहुंचे ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम, श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए कर रहे बड़ी तैयारी

Advertisment
Latest Stories