/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/priyanka-chopra-will-not-do-a-special-number-in-sanjay-leela-bhansali-love-and-war-2025-08-04-18-08-47.jpeg)
Love & War Latest Update: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी अपकमिंग पीरियड फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि वैश्विक आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में एक स्पेशल नंबर में नजर आ सकती हैं. लेकिन संजय लीला भंसाली के एक करीबी सूत्र ने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के स्पेशल नंबर वाली खबर को "बॉलीवुड गॉसिप के इतिहास की सबसे बेतुकी अफवाह" करार दिया है.
आखिरी समय में फिल्म से पीछे हटी प्रियंका
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "सच है प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रास लीला: राम लीला' में एक स्पेशल गाना किया था. लेकिन ऐश्वर्या राय, जिन्हें यह गाना करना था, आखिरी समय में पीछे हट गईं, जिसके बाद यह एक एहसान के तौर पर किया गया था". वहीं सूत्र ने आगे कहा, "प्रियंका चोपड़ा ने रामलीला में इस शर्त पर गाना और डांस किया था कि उन्हें भंसाली की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका दी जाएगी. वादा पूरा नहीं हुआ और दोनों के बीच काफी मतभेद हो गए. इसलिए नहीं, प्रियंका 'लव एंड वॉर' में कुछ नहीं कर रही हैं".
प्रियंका चोपड़ा को लेकर आई थी ये खबरें
इससे पहले खबरें आई थी कि प्रियंका चोपड़ा "इस ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा में एक धमाकेदार स्पेशल नंबर में नजर आ सकती हैं और हालांकि "अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी साइन नहीं किया गया है," लेकिन कथित तौर पर बातचीत चल रही है. सूत्र ने यह भी संकेत दिया कि प्रियंका का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट "भविष्य में किसी चीज की ओर एक बेहतरीन संकेत" हो सकता है.
60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर'
'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि यह फिल्म राज कपूर की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है, लेकिन फिल्म की टीम ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. लव एंड वॉर की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है.
फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई हैं प्रियंका चोपड़ा
बता दें प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी29 (SSMB29) की शूटिंग के लिए हैदराबाद आई हैं. इस फिल्म को निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) बना रहे हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 अगले साल यानी 27 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर आने वाली है.
Read More
Tags : Priyanka Chopra News | priyanka chopra new movie | priyanka chopra net worth | Priyanka Chopra next film | Priyanka Chopra Next Movie | sanjay leela bhansali news | Sanjay Leela Bhansali new film | Sanjay Leela Bhansali next film | love and war update