ताजा खबर: Bad Newz: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 64.51 करोड़ का कलेक्शन किया. फिलहाल फिल्म 'बैड न्यूज' ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं. इस बीच फिल्म निर्माता आनंद तिवारी ने फिल्म के फ्लॉप होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
'बैड न्यूज' के फ्लॉप होने पर बोले निर्माता
दरअसल, निर्माता आनंद तिवारी ने फिल्म 'बैड न्यूज' के फ्लॉप होने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "मैंने कभी किसी नंबर की उम्मीद नहीं की थी.मेरे अंदर यह नंबर गेम खेलने की क्षमता नहीं है.मुझसे ज्यादा योग्य दूसरे लोग हैं जो यह कर सकते हैं.मैं बस यही चाहता था कि दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आए क्योंकि हमने इसे प्यार से बनाया है.इस तरह का प्यार पाना और लोगों का गाने, डांस और कॉमेडी से जुड़ना, यह मेरे लिए बहुत बढ़िया है".
फिल्म कंटेंट पर फिल्म निर्माता ने कही ये बात
वहीं जब निर्माता से पूछा गया कि क्या उनकी पिछले सफल प्रोजेक्ट्स ने उन्हें अधिक कंटेंट को हरी झंडी दिलाने में मदद की है. इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद तिवारी ने कहा, "हां, इससे मदद मिलती है लेकिन हमें कोई प्राथमिकता नहीं मिलती.जिस चीज को हरी झंडी मिलती है, वह है अच्छा कंटेंट.आपको इकोसिस्टम के भीतर अपना खुद का स्थान खोजने की जरूरत है.कई बार एक्शन जॉनर में बहुत सारे प्रोजेक्ट होते हैं और कभी-कभी बहुत सारे पारिवारिक ड्रामा होते हैं.इसलिए, आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आपका कंटेंट अलग और अनोखा हो".
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'बैड न्यूज'
बता दें सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, बैड न्यूज़ 13 सितंबर 2024 से अब प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर रही है.
'बैड न्यूज' की कहानी क्या है?
'बैड न्यूज' हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन की दुर्लभ घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जुड़वां बच्चों से गर्भवती है और उसके बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) हैं. फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं.
19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बैड न्यूज
हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित फिल्म 'बैड न्यूज' प्राइम वीडियो द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से प्रस्तुत की गई है. लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. मुख्य अभिनेताओं के अलावा, फिल्म में नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, नेहा शर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह और फैजल राशिद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जिसमें नेहा शर्मा ने एक महत्वपूर्ण कैमियो भूमिका निभाई है. यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Read More:
Jigra: दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट का सॉन्ग 'Chal Kudiye' आउट
Junaid Khan और खुशी कपूर की अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म इस दिन होगी रिलीज
टाइगर Vs पठान से पहले Stardom में स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख और सलमान