/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/qjflhsMsvwV6zkeLshER.jpg)
R Madhavan: आर. माधवन एक ऐसे एक्टर हैं जो किरदारों में पूरी तरह से उतर जाते हैं. एक्टर की एक्टिंग के फैंस काफी दिवाने हैं. इस बीच आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी फाइनेंशियल स्थिति के बारे में बात करते हुए शेयर किया किकि वह अपने बैंक अकाउंट को लेकर "असुरक्षित" महसूस करते हैं. एक्टर ने यह भी कहा कि वह अपने फाइनेंशियल मामलों पर नजर नहीं रखते हैं.
अपनी फाइनेंशियल स्थिति को लेकर बोले आर माधवन
दरअसल, रनविजय सिंह द्वारा होस्ट की गई मैशेबल की दुबई जर्नी सीरीज में आर माधवन ने कहा कि जब वह छोटे थे, तो वह अपनी पासबुक देखकर अपने बैंक बैलेंस पर नजर रख सकते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि लेकिन आजकल डिजिटल बैंकिंग और जटिल प्रक्रियाएं ज्यादा बोझिल हो गई हैं. वहीं अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हिसाब बराबर के संदर्भ में बात करते हुए आर माधवन ने कहा, “मैं अपने बैंक अकाउंट को लेकर वाकई असुरक्षित महसूस करता हूं. मुझे हकीकत में नहीं पता कि मेरे पास कितना पैसा है और मैं इसकी कितनी जांच कर सकता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि इससे क्या होगा. मुझे की व्यापक समझ है”.
आर माधवन ने कही ये बात
आपको बता दें बातचीत के दौरान आर माधवन ने नाव के मालिक होने और अपने कप्तान का लाइसेंस प्राप्त करने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मेरे पास एक साधारण, छोटी नाव है, जो परिवार के लिए पर्याप्त है. लेकिन मैं हमेशा कप्तान का लाइसेंस प्राप्त करना चाहता था. मैं हर साल एक नया कौशल सीखकर उसे महत्वपूर्ण बनाना चाहता हूँ. COVID के दौरान, मैंने जो नया कौशल सीखा, वह था अपना कप्तान का लाइसेंस प्राप्त करना और नाव चलाना सीखना. यह इतना मुश्किल नहीं है. आप 10-15 दिन बैठकर पढ़ाई करते हैं, परीक्षा और प्रैक्टिकल देते हैं और फिर आपको लाइसेंस दे दिया जाता है”.
आर माधवन का वर्कफ्रंट (R Madhavan Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन आखिरी बार फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए जोकि बैंक घोटालों पर आधारित है. अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई और फैजल राशिद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में माधवन भारतीय रेलवे के लिए काम करने वाले एक ईमानदार टिकट चेकर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो बैंकर मिकी मेहता द्वारा किए गए एक बड़े फाइनेंशियल घोटाले का पर्दाफाश करता है. यह थ्रिलर ड्रामा 24 जनवरी को जी5 पर रिलीज हो चुकी हैं. हिसाब बराबर के अलावा आर माधवन करण जौहर की अभी तक बिना टाइटल वाली सी. शंकरन नायर बायोपिक में भी होंगे. फिल्म में वह अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात द्वारा लिखित पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है.इसके बाद आर माधवन के पास तमिल और हिंदी में कई फ़िल्में हैं. तमिल में, वह जल्द ही अधीरतासाली और टेस्ट में नजर आएंगे.
Read More
पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'
'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna
Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’