Advertisment

Raghav Chadha-Parineeti Chopra : Kapil Sharma show में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 'गुड न्यूज़' पर दिया चौंकाने वाला इशारा

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति व आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज यानी शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन.....

New Update
Parineeti chopra baby
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति व आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज यानी शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए. इस खास एपिसोड में दोनों ने न सिर्फ अपने रिश्ते और शादी की मजेदार बातें साझा कीं, बल्कि राघव ने ऐसा बयान भी दे दिया, जिसने दर्शकों के साथ-साथ परिणीति को भी चौंका दिया.

राघव चड्ढा ने दिया 'गुड न्यूज़' का इशारा

parineeti chopra raghav chaddha 123

शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे उनकी मां ने शादी के बाद सीधे 'नाती-नातिन' मोड में स्विच कर लिया, तो इसी के जवाब में राघव चड्ढा ने मुस्कुराते हुए कहा –"देंगे, आपको देंगे... गुड न्यूज़ जल्दी देंगे!"उनकी इस बात पर परिणीति का चेहरा हैरानी और हंसी के मिले-जुले भावों से भर गया. कपिल ने भी तुरंत मौके का फायदा उठाते हुए पूछा –"गुड न्यूज़ आ रहा है क्या? लड्डू बंटने लगे क्या?"इस पर राघव ने चतुराई से मुस्कुराते हुए जवाब दिया –
"देंगे... कभी तो देंगे!"

परिणीति की इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली झलक

This episode bringing out the crazy in us! 🙈Is the last one your fav too 😂Tonight at 8pm, on N (2)

शो के प्रसारण से पहले परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह राघव के साथ कपिल शर्मा के शो में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. एक फोटो में दोनों शादी के बाद खेले जाने वाले 'अंगूठी ढूंढने' वाले खेल में भी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. परिणीति ने कैप्शन में लिखा –"ये एपिसोड हमारी सारी क्रेज़ीनेस बाहर निकाल लाया! 🙈 क्या आखिरी वाली तस्वीर आपकी फेवरेट है? आज रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर देखें!"

परिणीति और राघव की शादी का सफर

This episode bringing out the crazy in us! 🙈Is the last one your fav too 😂Tonight at 8pm, on N

परिणीति और राघव की प्रेम कहानी पिछले साल सुर्खियों में आई थी.13 मई 2023 को उन्होंने कपूरथला हाउस, नई दिल्ली में सगाई की थी. इस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे.इसके बाद 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में उन्होंने शादी रचाई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सभी रस्में निभाई गईं.उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया.

कपिल शर्मा के शो में नजर आई जोड़ी की खास केमिस्ट्री

raghav chaddha parineeti chopradgedfgfdf

शो में कपिल शर्मा ने परिणीति और राघव से शादी, रिश्ते और राजनीति व बॉलीवुड के मेल-जोल को लेकर कई दिलचस्प सवाल किए. दोनों ने खुलकर बातचीत की और एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम और समझ को दर्शाया. राघव की सहजता और परिणीति की चंचलता ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

 parineeti chopra | Parineeti Chopra news | raghav chadha and parineeti chopra news | parineeti chopra movies | raghav chadha | AAP Leader Raghav Chadha | parineeti chopra and raghav chadha | parineeti chopra and raghav chadha news | Parineeti Chopra love story with Raghav Chadha

Read More

Salman Khan Bodyguard: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया ऐड में अभिनय, रक्षा बंधन कैंपेन से जीता दिल

Krushna Abhishek-Kashmera Shah Mumbai Home: लक्ज़री लाइफस्टाइल के मालिक हैं कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, देखें घर की झलक

Avika Gor and Milind Chandwani wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द करने वाले हैं शादी? जानिए पूरी डिटेल्स

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

Advertisment
Latest Stories