Advertisment

एक्टर Raghav Nayyar ने Govinda को जन्मदिन पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

ताजा खबर: जैसे ही पूरा देश बॉलीवुड के प्रिय सुपरस्टार गोविंदा के जन्मदिन का जश्न मना रहा है. अभिनेता राघव नायर ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Govinda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जैसे ही पूरा देश बॉलीवुड के प्रिय सुपरस्टार गोविंदा के जन्मदिन का जश्न मना रहा है. अभिनेता राघव नायर ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

राघव नायर ने गोविंदा के साथ एक खास बंधन को किया शेयर

गोविंदा के साथ एक खास बंधन साझा करने वाले राघव ने उन्हें "परिवार" कहकर संबोधित किया और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त की. राघव की पहली फिल्म " हलफ़ा मचा के गइल" का मुहूर्त गोविंदा ने स्वयं किया था, जिसने इस विशेष संबंध की शुरुआत की.

राघव ने कहा, "गोविंदा जी और उनके पूरे परिवार, जिसमें सुनीता आंटी, तीना और यश शामिल हैं, ने हमेशा मुझे पूरा समर्थन दिया है."

जैसे ही राघव नायर अपनी आगामी फिल्म "चार ननंद की एक भौजाई " की पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, वह अपने मेंटर गोविंदा के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए आभारी हैं. गोविंदा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं राघव नायर और पूरी टीम की ओर से!

ReadMore

चेन्नई में जन्मी Caitlin बनीं साल 2024 की ‘Miss India USA’

तबला वादक Zakir Hussain अमेरिका में सुपुर्द-ए-खाक

इमरजेंसी को CBFC की मंजूरी मिलने पर Shreyas Talpade ने जाहिर की खुशी

आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai

Advertisment
Latest Stories