/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/raihan-vadra-2025-12-30-12-18-53.jpg)
Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के परिवार में जल्द खुशियों का माहौल बनने वाला है. खबरों के मुताबिक, उनके बेटे रेहान वाड्रा ( Raihan Vadra) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (Aviva Baig) से सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले गए हैं. इस खबर के सामने आते ही लोग प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग के बारे में जानने को उत्सुक हो गए हैं कि वह कौन हैं, क्या करती हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है.
Love & War: 'लव एंड वॉर' हुई पोस्टपोन, 'रामायण' के निर्माताओं की बढ़ी चिंता
अवीवा बेग कौन हैं? (Who is Aviva Baig?)
अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं. सोर्स बताते हैं कि अवीवा के परिवार के वाड्रा परिवार से करीबी रिश्ते हैं. उन्होंने दिल्ली के मशहूर मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की. अवीवा के पास ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशंस और जर्नलिज़्म में डिग्री है. अवीवा बेग पेशे से एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. वह न सिर्फ एक मशहूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं, बल्कि उनकी अपनी एक अलग पहचान भी है.
Thalapathy Vijay: चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिरे एक्टर विजय थलापति
रेहान वाड्रा कौन हैं? (Who is Raihan Vadra?)
रेहान वाड्रा ने देहरादून के दून स्कूल में पढ़ाई की, वही स्कूल जहाँ राजीव गांधी और राहुल गांधी ने भी पढ़ाई की थी. फिर वह पॉलिटिक्स में हायर एजुकेशन के लिए लंदन के स्कूल ऑफ़ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज़ (SOAS) चले गए. रेहान एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं जो दस साल की उम्र से ही अपने कैमरे से दुनिया को कैप्चर कर रहे हैं. मुंबई के कोलाबा में मौजूद कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE आर्ट हाउस पर मौजूद उनके बायो के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ़, स्ट्रीट और कमर्शियल फ़ोटोग्राफ़ी शामिल हैं. 2021 में, रेहान वाड्रा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी पहली सोलो एग्ज़िबिशन, 'डार्क परसेप्शन' शुरू की, जिसमें कल्पना की आज़ादी की थीम पर बात की गई. इस एग्ज़िबिशन में 2017 में एक स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लगने के बाद रोशनी, जगह और समय के साथ उनके अनुभवों को दिखाया गया.
Saif Ali Khan: Sharmila Tagore ने की Saif Ali Khan की पेरेंटिंग की तारीफ
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. अवीवा बेग कौन हैं? (Who is Aviva Baig?)
अवीवा बेग कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की मंगेतर हैं.
Q2. क्या अवीवा बेग और रेहान वाड्रा की सगाई हो चुकी है? (Are Aviva Baig and Rehan Vadra engaged?)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने सगाई कर ली है, हालांकि परिवार की ओर से आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है.
Q3. अवीवा बेग और रेहान वाड्रा एक-दूसरे को कब से जानते हैं? (How long have Aviva Baig and Rehan Vadra been dating?)
खबरों के अनुसार, दोनों पिछले करीब 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
Q4. अवीवा बेग क्या करती हैं? (What does Aviva Baig do professionally?)
अवीवा बेग के प्रोफेशन को लेकर ज्यादा सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह क्रिएटिव और प्राइवेट प्रोफेशनल बैकग्राउंड से आती हैं.
Q5. अवीवा बेग सुर्खियों में क्यों हैं? (Why is Aviva Baig in the news?0
रेहान वाड्रा से सगाई की खबरों के बाद अवीवा बेग सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं.
Aamir Khan: आमिर खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, भांजे इमरान ने खोला राज
Tags : Priyanka Gandhi | Priyanka Gandhi Vadra | Raihan Vadra
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)