Advertisment

Raje Yuvaraje: Prabhas की फिल्म 'द राजा साहब' का सॉन्ग राजे युवराजाजे का प्रोमो आउट

ताजा खबर: Raje Yuvaraje: प्रोडक्शन कंपनी ने क्रिसमस के अवसर पर एक विशेष वीडियो जारी किया है. मेकर्स ने संगीतमय सरप्राइज देते हुए राजे युवराजाजे गाने का प्रोमो जारी किया. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Prabhas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raje Yuvaraje Promo: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'द राजा साब' (The Raja Saab) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज, 25 दिसंबर 2025 को प्रोडक्शन कंपनी ने क्रिसमस के अवसर पर एक विशेष वीडियो जारी किया है. मेकर्स ने एक छोटा सा संगीतमय सरप्राइज देते हुए राजे युवराजाजे (Raje Yuvaraje) नामक गाने का प्रोमो जारी किया गया है. 

Advertisment

प्रभास के विंटेज लुक ने जीता फैंस का दिल 

आज, 25 दिसंबर 2025 को प्रोडक्शन कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. फिल्म के प्रमोशन के तहत, फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी 'पीपल मीडिया फैक्ट्री' ने एक खूबसूरत गाना रिलीज किया है. प्रोमो में प्रभास ने अपने विंटेज लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस गाने में थमन द्वारा दिया गया संगीत जादुई है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी ने प्लास्टिक सर्जरी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म की  स्टारकास्ट (The raja saab starcast)

The Raja Saab

‘द राजा साब’ में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में मालविका और निधि अग्रवाल भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगी. इसके अलावा रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं. 

Don 3: Ranveer Singh ने क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’, सामने आई असली वजह

फिल्म की कहानी (The raja saab story)

निर्देशक मारुति द्वारा निर्देशित इस पैन इंडिया फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करती है, जिसमें रोमांच और हास्य दोनों का तड़का है.फिल्म की विशेष बात यह है कि इसे पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इससे पूरे देश में फिल्म को व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है. प्रभास की फैन फॉलोइंग और संजय दत्त की स्टार पावर के चलते फिल्म के प्रति उत्साह पहले से ही बहुत ज्यादा है.

Sunita Ahuja ने कंफर्म किया Govinda का अफेयर

कब रिलीज होगी  'द राजा साब' (The Raja Saab Release Date) 

 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बड़ी एक्शन फिल्मों के बाद, प्रभास अब अपना रुख बदलने और पुराने अंदाज में प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.  'द राजा साब'मारुति द्वारा निर्देशित एक महत्वाकांक्षी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. 'द राजा साब' मकर संक्रांति के तोहफे के रूप में 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘The Raja Saab’ क्या है? (What is ‘The Raja Saab’?)

A1. ‘The Raja Saab’ एक अपकमिंग भारतीय फिल्म है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा.

Q2. ‘The Raja Saab’ में लीड रोल कौन निभा रहा है? (Who is playing the lead role in ‘The Raja Saab’?)

A2. फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे.

Q3. ‘The Raja Saab’ का जॉनर क्या है? (What genre does ‘The Raja Saab’ belong to?)

A3. यह फिल्म रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की बताई जा रही है.

Q4. ‘The Raja Saab’ के निर्देशक कौन हैं? (Who is directing ‘The Raja Saab’?)

A4. फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं.

Q5. ‘The Raja Saab’ को लेकर इतनी चर्चा क्यों है? (Why is ‘The Raja Saab’ creating buzz?)

A5. प्रभास का बिल्कुल नए और हल्के-फुल्के अवतार में नजर आना ही फिल्म को खास बनाता है.

Tags : The Raja Saab Movie Update | prabhas film | Prabhas films 

Advertisment
Latest Stories