Advertisment

The Raja Saab Release Date: संक्रांति पर रिलीज होगी Prabhas की फिल्म 'द राजा साहब', निर्माता ने दिया हिंट

ताजा खबर: Prabhas की फिल्म 'The Raja Saab' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं अब निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा कि वे संभवतः फिल्म की रिलीज संक्रांति पर स्थानांतरित कर देंगे.

New Update
The Raja Saab Release Date:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Raja Saab release date: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'द राजा साहब' (The Raja Saab) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 'द राजा साब' पहले 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया. अब फिल्म की नई रिलीज डेट (The Raja Saab Release Date) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं अब निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा कि वे संभवतः फिल्म की रिलीज संक्रांति पर स्थानांतरित कर देंगे.

संक्रांति पर रिलीज होगी 'द राजा साहब'?

The Raja Saab film

दरअसल, फिल्म निर्माता टीजी विश्व प्रसाद से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या 'द राजा साहब' दिसंबर में समय पर रिलीज होगी. इसका जवाब देते हुए निर्माता ने जवाब दिया, "देखिए, मैंने इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की. लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसे संक्रांति पर रिलीज किया जाना चाहिए. फैंस यही चाहते हैं और तेलुगु व्यापार जगत भी यही चाहता है. इसे 9 जनवरी को रिलीज करने का एक मजबूत ऑफर है".

'धुरंधर' के साथ फिल्म रिलीज होने पर बोले निर्माता 

The Raja Saab film

इसके साथ- साथ यह स्वीकार करते हुए कि आदित्य धर की रणवीर सिंह अभिनीत 'धुरंधर' भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी. वहीं फिल्म निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने दावा किया कि हिंदी फिल्म भी स्थगित हो सकती है. उन्होंने कहा कि, "हालांकि, हिंदी बिजनेस जगत चाहता है कि यह 5 दिसंबर को रिलीज हो क्योंकि उस समय उनके पास कोई खास रिलीज नहीं है और धुरंधर की रिलीज भी आगे बढ़ सकती है. हम वैसे भी वही करेंगे जो हमारे लिए सही होगा. फिल्म अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन हम बाद में कोई फैसला लेंगे". 

इतने घंटे की होगी फिल्म 'द राजा साहब' 

The Raja Saab film

वहीं निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पास फिल्म के 4 घंटे 30 मिनट के रॉ फुटेज हैं और मारुति 2 घंटे 45 मिनट या 3 घंटे 15 मिनट का रनटाइम तय करने का फैसला लेगी. निर्माता ने यह भी बताया कि फिल्म का सीक्वल भी आएगा, लेकिन उसमें वही कहानी नहीं होगी, बल्कि उसी ब्रह्मांड में एक अलग कहानी दिखाई जाएगी.

10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी 'द राजा साहब' 

The Raja Saab film

द राजा साहब एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें प्रभास दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन (अपनी पहली तेलुगु फिल्म) और रिद्धि कुमार भी हैं. इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माण में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. थमन एस ने फिल्म का संगीत तैयार किया है.

Tags : The Raja Saab Movie Update | actor prabhas | actor prabhas latest news | prabhas new movie | actor prabhas news today in hindi | Prabhas news | prabhas film | Prabhas films 

Read More

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Advertisment
Latest Stories