Advertisment

Rakesh Bedi: सारा अर्जुन संग वायरल वीडियो पर राकेश बेदी ने पेश की सफाई

ताजा खबर: Rakesh Bedi: राकेश बेदी का सारा अर्जुन को कंधे पर चूमते वीडियो वायरल हुआ है. अब एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले को गलत संदर्भ में लिया गया.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rakesh Bedi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rakesh Bedi: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच राकेश बेदी (Rakesh Bedi) का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह फिल्म में बेटी का रोल निभाने वाली सारा अर्जुन (Sara Arjun) के साथ नजर आए. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और कुछ यूजर्स ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाए. अब राकेश बेदी ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वीडियो को गलत संदर्भ में लिया गया और इसे बेवजह तूल दिया गया.

Advertisment

Dhurandhar: धुरंधर देखने के बाद प्रीति जिंटा ने की रणवीर-अक्षय की तारीफ

सारा अर्जुन संग वीडियो पर राकेश बेदी ने दिया बयान

Rakesh Bediदरअसल, एक इंटरव्यू में राकेश बेदी ने कहा, "सारा मुझसे आधी उम्र से भी कम की है और मेरी बेटी का रोल कर रही है. शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे, वह मुझे गले लगाकर ग्रीट करती थी, जैसे एक बेटी अपने पिता को करती है.(Rakesh Bedi on Sara Arjun Kissing Row) हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता और दोस्ती है, जो स्क्रीन पर भी दिखता है." यह ध्यान देने वाली बात है कि फिल्म 'धुरंधर' में सारा अर्जुन ने राकेश की बेटी का रोल निभाया। उनके किरदार का नाम यालिना जमाली है। फिल्म में सारा और रणवीर की जोड़ी हैं जोकि फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

Dhurandhar के रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन पर Ranveer Singh ने दिया रिएक्शन

राकेश बेदी ने पेश की सफाई (Rakesh Bedi on Sara Arjun Kissing Row)

Rakesh Bedi and sara arjun

अपनी बात को जारी रखते हुए राकेश बेदी ने कहा कि, "उस दिन भी कुछ अलग नहीं था, लेकिन लोग वहां प्यार नहीं देख रहे हैं. एक बूढ़े आदमी का एक जवान लड़की के प्रति प्यार. देखने वाले की आंख में गड़बड़ है तो क्या कर सकते हो? मैं उसे स्टेज पर सबके सामने गलत इरादे से क्यों किस करूंगा? मतलब, उसके माता-पिता भी वहां थे. जब लोग ऐसी बातें कहते हैं तो वे पागल होते हैं. उन्हें बस सोशल मीडिया पर बिना बात के मुद्दा बनाना होता है". 

Shilpa Shetty: IT रेड के दावों पर शिल्पा शेट्टी के वकील ने तोड़ी चुप्पी

राकेश बेदी ने नहीं किया खुद का बचाव

Rakesh Bedi

इसके साथ- साथ राकेश बेदी ने आगे बताया कि वह खुद का "बचाव" नहीं कर रहे हैं, बल्कि सिर्फ वही बता रहे हैं जो सच में हुआ था. एक्टर ने कहा, "मैं आपको बताता हूं, मैं खुद का बचाव नहीं कर रहा हूं. मेरा बहुत सारा काम, जिसने लोगों को छुआ है, वह मेरे लिए यह कर रहा है. मैं हाल ही में दोस्तों के साथ डिनर पर गया था, और एक महिला मेरे पास आई. उसका बेटा शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है, लेकिन उसे मेरा काम पसंद है और वह उसे समझ सकता है. यह मेरे लिए किसी भी चीज़ से ज़्यादा मायने रखता है".

‘धुरंधर’ ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection)

Dhurandhar

Sacnilk.com की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘धुरंधर’ ने गुरुवार,18 दिसंबर को दुनिया भर में लगभग 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर अब ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 702 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Kick 2: Salman Khan के जन्मदिन पर होगा फिल्म 'किक 2' का एलान

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. राकेश बेदी और सारा अर्जुन का विवाद क्या है? (What is the Rakesh Bedi–Sara Arjun controversy about?)

एक वायरल वीडियो में राकेश बेदी, फिल्म ‘धुरंधर’ में बेटी का किरदार निभा रहीं सारा अर्जुन के कंधे पर किस करते नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया.

Q2. इस वीडियो पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did people react to the video?)

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने राकेश बेदी के व्यवहार को अनुचित बताते हुए उनकी आलोचना की और सवाल उठाए.

Q3. राकेश बेदी ने इस विवाद पर क्या सफाई दी है? (What clarification did Rakesh Bedi give?)

राकेश बेदी ने कहा कि वीडियो को गलत संदर्भ में लिया गया है और इसमें कोई गलत इरादा नहीं था.

Q4. क्या यह वीडियो फिल्म ‘धुरंधर’ से जुड़ा है? (Is the video related to the film ‘Dhurandhar’?)

हां, यह वीडियो ‘धुरंधर’ से जुड़े एक कार्यक्रम या प्रमोशनल मौके का बताया जा रहा है.

Q5. सारा अर्जुन की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है? (Has Sara Arjun reacted to the controversy?)

अब तक सारा अर्जुन की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Tags : dhurandhar full movie | Dhurandhar Movie | Dhurandhar movie release date and cast 

Advertisment
Latest Stories