Advertisment

Shilpa Shetty: IT रेड के दावों पर शिल्पा शेट्टी के वकील ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने मुंबई में उनके घर पर इनकम टैक्स रेड की खबरों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Shilpa Shetty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) को लेकर इनकम टैक्स रेड की खबरों ने हलचल मचा दी थी. बुधवार को उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट में छापेमारी की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद गुरुवार को उनके मुंबई स्थित घर पर भी रेड की बातें कही जाने लगीं. लेकिन अब इन सभी दावों पर विराम लगाते हुए शिल्पा शेट्टी की लीगल टीम ने साफ इनकार किया है और कहा है कि एक्ट्रेस के आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई.

Advertisment

Shilpa Shetty-Raj Kundra ने लंदन जाने की बॉम्बे हाई कोर्ट से मांगी इजाजत

शिल्पा शेट्टी के वकील ने किया इनकार (Shilpa Shetty's advocate denies)

Shilpa Shettyआपको बता दें गुरुवार को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान में कहा, "मेरी क्लाइंट श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ओर से मैं यह कन्फर्म कर सकता हूं कि मेरी क्लाइंट के खिलाफ किसी भी तरह का कोई इनकम टैक्स 'रेड' नहीं हुआ है. इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा मेरी क्लाइंट श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फॉलो-अप के संबंध में एक रूटीन वेरिफिकेशन किया गया है."

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन पर कानूनी शिकंजा, मैनेजर पर हुई FIR

शिल्पा शेट्टी के वकील ने कही ये बात

Shilpa Shetty and Raj Kundra

वहीं शिल्पा शेट्टी के वकील ने आगे कहा, "जिस किसी ने भी पब्लिक डोमेन में शरारतपूर्ण तरीके से यह दावा किया है कि इन घटनाओं का कथित इकोनॉमिक ऑफेंस विंग केस से कोई लेना-देना है, उसे उचित कोर्ट में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि मेरी क्लाइंट श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कहती हैं कि उनके यहां कोई इनकम टैक्स 'रेड' नहीं हुआ है". हालांकि, उनके वकील ने मजबूती से कहा कि कोई तलाशी नहीं ली गई और इस विजिट को "रूटीन वेरिफिकेशन" बताया.

कई शहरों में चल रही हैं कई शहरों में इनकम टैक्स की तलाशी

Shilpa Shetty and Raj Kundra

यह बयान कई रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया था कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के स्वामित्व या संचालन वाली कंपनियों पर बेंगलुरु, पुणे और मुंबई सहित कई शहरों में इनकम टैक्स की तलाशी चल रही है. गुरुवार को पहले कई सूत्रों ने दावा किया था कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने शिल्पा के रेस्टोरेंट ब्रांड, बैस्टियन से जुड़े एक मामले के सिलसिले में शिल्पा के घर की तलाशी ली थी. 

Kick 2: Salman Khan के जन्मदिन पर होगा फिल्म 'किक 2' का एलान

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगा है धोखाधड़ी के आरोप

Shilpa Shetty and Raj Kundra

आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case)  और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक  कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है. अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Anees Bazmee की फिल्म में Akshay Kumar के साथ नजर आएंगी विद्या बालन

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स की रेड हुई है? (Was an Income Tax raid conducted at Shilpa Shetty’s Mumbai residence?)

नहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील ने साफ तौर पर इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई स्थित उनके घर पर किसी भी तरह की इनकम टैक्स रेड नहीं हुई.

Q2. इन खबरों पर शिल्पा शेट्टी के वकील ने क्या कहा? (What did Shilpa Shetty’s lawyer say about the reports?)

वकील ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है और कहा है कि इन्हें बिना पुष्टि के फैलाया गया.

Q3. इनकम टैक्स रेड की अफवाहें कैसे फैलीं? (How did the rumours about the Income Tax raid start?)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए ये अफवाहें फैलीं, जिनका कोई आधिकारिक आधार नहीं था.

Q4. क्या शिल्पा शेट्टी या उनके परिवार पर कोई जांच चल रही है? (Is Shilpa Shetty or her family under any official investigation?)

वकील के अनुसार, इस तरह की किसी भी जांच या रेड से जुड़ी कोई जानकारी सही नहीं है.

Q5. शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है? (Has Shilpa Shetty personally reacted to the issue?)

अब तक शिल्पा शेट्टी ने व्यक्तिगत रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके वकील ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.

Tags : Shilpa Shetty news | shilpa shetty new film | shilpa shetty news update | raj kundra ed raid news | raj kundra ed raid 

Advertisment
Latest Stories