/mayapuri/media/media_files/t1JOkbqQaVTGQ0JrGdM7.png)
Adil Khan Durrani
ताजा खबर: Adil Khan Durrani gets married: सोशल मीडिया की पॉपुलर ड्रामा क्वीन राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी क बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी कथित तौर पर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल ने हाल ही में जयपुर में बिग बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट से शादी की है. इस खबर को सुनने के बाद राखी सावंत को शायद शॉक्ड लग सकता हैं.
बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट से आदिल खान ने की शादी
/mayapuri/media/post_attachments/9645b1df38ad44a2922fb0bbf36f9beb03641819afaa9e08ca51957a9d593492.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल खान दुर्रानी के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि आदिल ने 2 मार्च 2024 को जयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. यह शादी बेहद निजी तरीके से की गई है. सूत्र ने बताया कि आदिल खान ने बिग बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट सोमी खान से शादी की है. आदिल खान इस शादी को गुप्त रखना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. आपको बता दें कि सोमी खान टीवी एक्ट्रेस सबा खान की बहन हैं.
राखी सावंत ने आदिल खान पर लगाए कई इल्जाम
/mayapuri/media/post_attachments/6ae579ee0f1411c5f9cb2ca9eb8cf095cb7f14c7ae3c7c38143fa66383c08398.jpg)
आदिल खान दुर्रानी की पहली शादी राखी सावंत से हुई थी. हालांकि, राखी द्वारा आदिल के खिलाफ कई आरोप लगाए जाने और विवाहेतर संबंधों में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद पिछले साल वे अलग हो गए. फिर आदिल को राखी के आवास से उठाया गया और 7 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया.
रितेश से हुई थी राखी की पहली शादी
/mayapuri/media/post_attachments/54e2fbc5e09b2cffd5f9385563ee81b127c5e3a36d65a27693d5a88405552b2e.jpg)
आदिल दुर्रानी से पहले राखी की शादी भी रितेश से हुई थी. दोनों ने बिग बॉस 15 के घर में एक साथ एंट्री ली थी लेकिन शो के ग्रैंड फिनाले के तुरंत बाद अलग हो गए. फरवरी 2022 में, राखी ने रितेश से अलग होने की घोषणा की और एक बयान साझा किया जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान के रियलिटी शो के बाद 'बहुत कुछ हुआ'.
Read More:
Gangs of Ghaziabad सीरीज में नजर आएंगे Shatrughan Sinha
नीता अंबानी से SRK ने गुजराती में पूछा हाल, कहा-तबियत एकदम तबलातोड़ छे
स्कूल टीचर नहीं बल्कि Darsheel Safari के दादा बने आमिर खान
मेंटल हेल्थ स्ट्रगल की वजह से Imran Khan को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)