/mayapuri/media/media_files/sMFUqt0QugUUeC1GkT0v.png)
Rakul Preet Singh
ताजा खबर: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने फरवरी में गोवा में भव्य शादी की थी. कपल ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. इस बीच रकुल प्रीत सिंह ने उस समय को याद किया जब जैकी भगनानी पहली बार अपने माता-पिता से दिल्ली में मिले थे. इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उनसे एक कठिन सवाल पूछा था.
जैकी को अपने पिता से मिलवाने को लेकर डरी हुई थीं रकुल प्रीत
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रकुल प्रीत ने अपने पिता के साथ जैकी की पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, ''मुझे लगता है कि मैं सबसे ज्यादा चिंतित थी. मैंने अपने पिताजी को तैयार किया और उनसे कहा, वह पहली बार आ रहे हैं और आपसे मिल रहे हैं. इसे बहुत अजीब मत बनाइए. वह सेना नहीं है, लेकिन फिर पिता तो पिता होते हुए सीधे सवाल पूछते हैं. लेकिन जैकी तैयार थे.
मां के जन्मदिन पर जैकी से की पिता ने मुलाकात
वहीं 2021 की घटना को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''वह मेरी मां के जन्मदिन के लिए दिल्ली आए थे. मैंने अपने पिता को यह कहते हुए तैयार कर लिया था कि इसे अजीब मत बनाओ क्योंकि हमने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है. मैंने उनसे कहा, आप बस लड़के को देख लीजिए. मैंने जैकी से कहा कि वह चिंता न करें क्योंकि वह कुछ नहीं पूछेंगे".
जब जैकी से रकुल प्रीत के पिता ने पूछा सवाल
अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया, "तब हम लंच कर रहे थे और मेरे पिताजी ने उनसे पूछा कि उनकी प्लानिंग क्या है. उन्होंने अपनी अगली रिलीज मिशन रानीगंज की योजना के साथ शुरुआत की. मेरे पिताजी ने कहा, 'काम करो और सब ठीक है लेकिन मेरी बेटी के साथ आपकी क्या योजना है?' तब मेरा खाना गले में फंस गया. सबसे मजेदार बात तो यह थी कि जैकी ने इसे बहुत अच्छे से लिया और कहा, 'जब भी वह तैयार हो, मैं तैयार हूं और बस फिर क्या था, मेरे पिता उनके फैन बन गए''.
नितेश तिवारी की रामायण में दिखाई देंगी रकुल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह कथित तौर पर नितेश तिवारी की रामायण में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म में शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी.
Read More:
देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म Bengal 1947 का फर्स्ट पोस्टर आउट
हिना खान- अली गोनी समेत इन टीवी स्टार्स ने दी रमज़ान की मुबारकबाद
Bigg Boss 17 के विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट का हुआ हैक
Diljit Dosanjh ने किया मठ का दौरा,सिंगर ने भिक्षुओं के साथ बिताया समय
तेलुगु फिल्म डायरेक्टर Surya Kiran का 48 साल की उम्र में हुआ निधन