ताजा खबर : अवधपुरी को श्रेष्ठतम नगरी बनाने का सपना साकार करने के लिए आठ प्रस्तावों के आधार पर तेजी से काम चल रहा है. इन आठ संकल्पित 'मॉडल' में विकास कार्यों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिसमें सबसे पहला नाम अयोध्या में बनकर तैयार हो चुके महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है. धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन भी अपने नये कलेवर से आकर्षण का केंद्र बन कर उभरा है. इस प्रस्ताव से राम मंदिर ही बन कर तैयार नहीं हो रहा है. बल्कि अयोध्या का भी विकास होगा.
आधुनिक अयोध्यां
अत्याधुनिक सुविधायुक्त नगरी के रूप में विकास :स्मार्ट सिटी, सेफ सिटी, सोलर सिटी,ग्रीन फील्ड टाउनशिप
स्वच्छ अयोध्या
स्वच्छ शहर के रूप में पहचान : स्मार्ट सिटी के रूप में विकास, साफ-सफाई, ड्रेनेज और सीवर सिस्टम
सुगम्य अयोध्या
महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन, इनलैंड वाटरवेज एवं बेहतर रोड कनेक्टिविटी
आयुष्मान अयोध्या
गुणवत्तापूर्ण और आधुनिकतम सुविधाओं से लैस राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संचालित
सांस्कृतिक अयोध्या
सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकासः मठ, मंदिर, आश्रम, नगर द्वार एवं संग्रहालय का वैभवशाली निर्माण
सुरम्य अयोध्या
कुंडों, तालाबों, प्राचीन सरोवरों, उद्यानों का कायाकल्प, नए उद्यानों का निर्माण, हेरिटेज लाइट, फसाड लाइटिंग का भी निर्माण होगा.
सक्षम अयोध्या
आत्मनिर्भर नगरी के रूप में विकासः रोजगार, पर्यटन, धार्मिक सांस्कृतिक कार्यों से वृहद स्तर पर रोजगार सृजन होगा.
भावात्मक अयोध्या
कण-कण में श्रीराम से जुड़ने का भाव परिलक्षित हो इसके लिए सड़कों के किनारे दीवारों, चौराहों पर विभिन्न कलाकृतियों से सज्जा भी की जाएंगी.
raam-mndir
Read More:
पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh चाहते है उनकी बायोपिक में ये एक्टर काम करे
Ram Mandir Inauguration: Vindu Dara Singh रामलीला में करेंगे परफॉर्म
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनेगा सीक्वल
एनिमल फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड शो का उड़ाया मजाक