/mayapuri/media/media_files/2025/07/15/love-and-war-latest-update-2025-07-15-17-48-56.jpeg)
Love & War Latest Update: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी अपकमिंग पीरियड फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War)की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल का जबरदस्त आमना-सामना होगा.
रणबीर कपूर और विक्की कौशल का फिल्म में होगा आमना- सामना
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच जबरदस्त आमना-सामना होगा. इस सीन्स को 'भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बड़े सीन्स में से एक' बताया जा रहा है. इस सीन की तैयारी शुरू हो गई है और इसे एक भव्य, अज्ञात स्थान पर फिल्माया जाएगा. शुरुआती चर्चाओं के अनुसार इस सीन को एक पूर्ण सिनेमाई घटना के रूप में डिजाइन किया जा रहा है.
फिल्म में होगी रणबीर कपूर और विक्की कौशल की जबरदस्त टक्कर
वहीं सूत्र ने आगे कहा, "भंसाली के कैनवास पर दो शक्तिशाली कलाकारों रणबीर कपूर और विक्की कौशल की टक्कर के साथ, यह दर्शकों द्वारा पहले देखी गई किसी भी चीज से अलग होगा". संजय लीला भंसाली बड़े पर्दे पर अपने भव्य सेट और दृश्यों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान अभिनीत देवदास के क्लाइमेक्स से लेकर पद्मावत के जौहर सीन तक शामिल हैं. ऐसा लगता है कि लव एंड वॉर इसे एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है.
60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर'
'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि यह फिल्म राज कपूर की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है, लेकिन फिल्म की टीम ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. लव एंड वॉर की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है.
Tags : Love & War | sanjay leela bhansali news | Sanjay Leela Bhansali next film | Sanjay Leela Bhansali new film | Ranbir Kapoor news | ranbir kapoor new movie | vicky kaushal news | vicky kaushal news in hindi | vicky kaushal new movie | vicky kaushal net worth | vicky kaushal new movies
Read More
Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर