Animal Park: एनिमल से ज्यादा खौफनाक होगा रणबीर कपूर की फिल्म का सीक्वल

जब से  एनिमल के सीक्वल का ऐलान किया गया है तबसे फैंस इसका बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब एनिमल पार्क (Animal Park) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं.

New Update
Ranbir kapoor

Ranbir kapoor

ताजा खबर: Animal Park: रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल (Animal) की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से  एनिमल के सीक्वल का ऐलान किया गया है तबसे फैंस इसका बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब एनिमल पार्क (Animal Park) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं.

इस दिन शुरु होगी फिल्म 'एनिमल पार्क' की शूटिंग

Why 'Animal' is poised to be one of Ranbir Kapoor's biggest hits - India  Today

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल पार्क (Animal Park) को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ हैं. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि 'एनिमल पार्क' की स्क्रिप्ट फरवरी से लिखना शुरू हो जाएगी. वह अगले कुछ महीनों में प्रभास के साथ अपनी पुलिस थ्रिलर स्पिरिट की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, लेखन टीम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा दी गई कहानी के आधार पर सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करने पर काम करेगी. फिल्म की शूटिंग साल 2025 से शुरू होगी.

रिश्तों के ऊपर फिल्माई जाएगी एनिमल पार्क की कहानी

Animal Movie Review: Ranbir Kapoor's Ferocious Roar Dominates Every Frame  In Sandeep Reddy Vanga's Yet Another Masterpiece

वहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा हैं कि एनिमल पार्क की कहानी ठीक उसी समय तैयार हो गई थी जब 'एनिमल' लिखी गई थी क्योंकि यह एक मल्टी-फिल्म आउटिंग थी. कहा जा रहा है कि दूसरा भाग रणबीर कपूर के किरदार (रणविजय) और उनके हमशक्ल पर आधारित होगा. सीक्वल में रश्मिका मंदाना के किरदार (गीतांजलि) का रणविजय के साथ रिश्ता और उनके बेटे के साथ उसका रिश्ता भी दिखाया जाएगा.

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

Ranbir Kapoor recalls 'lowest' phase of his career, reveals what happened  after Bombay Velvet didn't work | Exclusive - India Today

बता दे कि रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण पर आधारित होगी जिसमें वह श्री राम की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी करेंगे.

Ranbir Kapoor, Sandeep reddy Vanga, Animal, Animal Park, Spirit, Prabhas, Animal Park Release Date, Anil Kapoor, Bobby Deol

Read More:

Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने फर्जी कास्टिंग कॉल के लिए दी चेतावनी

Shahrukh Khan के साथ काम करेंगे 'केजीएफ' स्टार यश

इस वजह से Shah Rukh Khan ने पठान से पहले लिया था चार साल का ब्रेक

Bigg Boss 17 के बाद विक्की जैन ने की अंकिता लोखंडे की तारीफ

 

Latest Stories