Advertisment

Randeep Hooda की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की रिलीज डेट आई सामने

Swatantrya Veer Savarkar: रणदीप हुडा जल्द ही फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar)में नजर आएंगे. रणदीप हुडा इस बीच अब फिल्म  'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.

Randeep Hooda

Randeep Hooda

New Update

ताजा खबर: Swatantrya Veer Savarkar Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा (Randeep Hooda) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar)में नजर आएंगे. यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित होगी जिसमें रणदीप उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बीच अब फिल्म  'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का मोशन पोस्टर आया सामने 

आपको बता दें कि आज 30 जनवरी 2024 को रणदीप हुडा ने फैंस के साथ 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की पहली झलक शेयर की है. उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रणदीप नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में लिखा है, "गद्दार? आतंकवादी? हीरो?" वीडियो में रणदीप कहते सुनाई दे रहे हैं, ''मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है.'' वहीं मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक ने जश्न मनाया और एक को इतिहास से हटा दिया गया". 

इस दिन रिलीज होगी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

Randeep Hooda lost 26kg for Swatantrya Veer Savarkar, says producer. 'Had  khajoor and milk for 4 months' - India Today

फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का निर्देशन रणदीप हुडा ने किया है और इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज, आनंद पंडित, रंदीप हुडा, संदीप सिंह और योगेश राहर ने किया है. इस फिल्म में रणदीप हुडा के अल लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आएंगे. यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट (Randeep Hooda Workfront)

Randeep Hooda on Swatantra Veer Savarkar – “It is my first film as a  director, writer and producer but I am being fearless about it” : Bollywood  News - Bollywood Hungama

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर रणदीप हुड्डा इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', पचतर का चोरा, रैट ऑन ए हाईवे, लाल रंग 2, अनफेयर एंड लवली जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

 

#Randeep Hooda #Swatantrya Veer Savarkar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe