Advertisment

Dhurandhar: Randeep Hooda ने की रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ

ताजा खबर: Dhurandhar: रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में ‘धुरंधर’ को सपोर्ट करने वालों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने फिल्म के लिए एक शानदार रिव्यू पोस्ट किया है.

New Update
Dhurandhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों और स्टार्स की ओर से बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा हैं. एक्टर रणदीप हुड्डा भी इंडस्ट्री में ‘धुरंधर’को सपोर्ट करने वालों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म के लिए एक शानदार रिव्यू पोस्ट किया है. रणदीप ने माना कि फिल्म देखकर वह पूरी तरह हैरान रह गए और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर के इर्द-गिर्द हो रही बेवजह की जांच और कथित विच-हंट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए फिल्म और उसके मेकर्स का खुलकर समर्थन किया.

Advertisment

Dhurandhar: मुकेश छाबड़ा ने ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा कहने वालों को दिया करारा जवाब

रणदीप हुड्डा ने किया धुरंधर का बचाव (Randeep Hooda defends Dhurandhar) 

आपको बता दें रणदीप हुड्डा ने शुक्रवार को X पर आदित्य धर की धुरंधर की तारीफ की और नेगेटिव कैंपेन की बुराई की.  फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, रणदीप ने लिखा, “धुरंधर देखकर मैं पूरी तरह हैरान हूं. @jiostudios @AdityaDharFilms को बहुत-बहुत बधाई, डायरेक्शन शार्प है, राइटिंग पावरफुल है, BGM इलेक्ट्रिक है, और विज़न बेजोड़ है.”

रणदीप हुड्डा ने की परफॉर्मेंस की तारीफ (Randeep Hooda praises Dhurandhar)

Randeep Hoodaरणदीप हुड्डा ने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, “अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह,आर माधवन, अर्जुन रामपाल,संजय दत्त और पूरी कास्ट का शानदार काम, हर कोई ऐसी इंटेंसिटी और डेप्थ लाता है जो लंबे समय तक आपके साथ रहती है. इसका सफर देखकर मुझे याद आता है कि हमने स्वातंत्र्य वीर सावरकर के समय क्या झेला था, वही स्क्रूटनी, वही मुश्किलें, वही विच-हंट. सावरकर और मैं भी अपने तूफानों से गुजरे थे. मुझे खुशी है कि आदित्य और मजबूत और विजयी होकर उभरा है. वह इसका हकदार था.”

Dhurandhar 2: Ranveer Singh की ‘धुरंधर 2’ में R Madhavan खेलेंगे बड़ा गेम 

मुकेश छाबड़ा ने 'धुरंधर' की आलोचना पर दी प्रतिक्रिया (Mukesh Chhabra reacts to criticism of Dhurandhar)

Mukesh Chhabra

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश छाबड़ा से कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म को “एक प्रोपेगैंडा फिल्म” कहने के बारे में पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे बस काम करना पसंद है, मुझे सिनेमा पसंद है. मैं इतनी सारी राय के साथ काम नहीं करता. जब मुझे कोई फिल्म पसंद आती है. मुझे दुनिया बनानी होती है (कास्टिंग), तो मैं वह करूंगा. मैं हर तरह की फिल्में करूंगा. मैं चिल्लर पार्टी जैसी बच्चों की फिल्म करूंगा, और मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म पर भी काम करूंगा”.

मुकेश खन्ना ने कही ये बात

Mukesh Chhabra

अपनी बात को जारी रखते हुए मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मुझे बस एक्टर्स को कास्ट करना और दुनिया बनाना पसंद है. मैं सिनेमा को सिनेमा की तरह देखता हूं. मैं बस अपने मन की सुनता हूं. जो कोई भी यह कह रहा है (यह एक प्रोपेगैंडा फिल्म है), कई दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दे रहे हैं. तो, ऐसा होता रहेगा. मुझे सिर्फ एक्टर्स, फिल्म और जिस डायरेक्टर के साथ मैं काम कर रहा हूं, उसकी चिंता है. मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोचना चाहता”.

Dhurandhar: ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर R Madhavan ने दी प्रतिक्रिया

धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar Collection) 

धुरंधर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और मानव गोहिल हैं.फिल्म की कहानी, स्पाई थ्रिलर और प्लॉट दर्शकों को स्क्रीन से बांधे हुए है.इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है. 250 करोड़ रुपये के बजट में धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं.Sacnilk.com के अनुसार, 'धुरंधर' ने अब तक 252.70 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रणदीप हुड्डा ने ‘धुरंधर’ को लेकर क्या कहा? (What did Randeep Hooda say about Dhurandhar?)

रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘धुरंधर’ की खुलकर तारीफ की और कहा कि फिल्म देखकर वह पूरी तरह हैरान रह गए.

Q2. रणदीप हुड्डा ने ‘धुरंधर’ का समर्थन क्यों किया? (Why did Randeep Hooda defend Dhurandhar?)

उन्होंने फिल्म के कंटेंट और मेकिंग को सराहा और इसके आसपास हो रही बेवजह की आलोचना और जांच को गलत बताया.

Q3. ‘धुरंधर’ को लेकर किस तरह की आलोचनाएं हो रही हैं? (What kind of criticism is Dhurandhar facing?)

फिल्म पर कुछ लोग अनावश्यक जांच और तथाकथित विच-हंट कर रहे हैं, जिसे रणदीप हुड्डा ने गलत करार दिया.

Q4. रणदीप हुड्डा ने फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में क्या कहा? (What did Randeep Hooda say about the cast?)

उन्होंने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की सराहना की और इसे दमदार बताया.

Q5. क्या रणदीप हुड्डा का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है? (Is Randeep Hooda’s statement gaining attention online?)

हां, रणदीप हुड्डा का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.

Tags : Dhurandhar | dhurandhar full movie | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Movie Review | Dhurandhar Box Office Collection | Randeep Hooda

Advertisment
Latest Stories