सावरकर की 141वीं जयंती पर Randeep Hooda ने किया सेलुलर जेल का दौरा! ताजा खबर: विनायक दामोदर सावरकर की 141वीं जयंती पर, रणदीप हुड्डा ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सेलुलर जेल का दौरा किया, जहां सावरकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. साथ ही रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लेशराम भी नजर आईं. By Asna Zaidi 29 May 2024 | एडिट 29 May 2024 16:24 IST in ताजा खबर New Update Randeep Hooda Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: रणदीप हुड्डा हाल ही में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आए थे. जिसमें रणदीप हुड्डा ने सावरकर की मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं अब विनायक दामोदर सावरकर की 141वीं जयंती पर, रणदीप हुड्डा ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सेलुलर जेल का दौरा किया, जहां सावरकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. साथ ही रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लेशराम भी नजर आईं. वीर सावरकर को लेकर बोले रणदीप हुड्डा #WATCH | Port Blair, Andaman and Nicobar Islands: Actor Randeep Hooda visited the Cellular Jail ahead of Indian freedom fighter and reformer Vinayak Damodar Savarkar’s 141st birth anniversary. Randeep Hooda played the character of Savarkar in his biopic 'Swatantrya Veer… pic.twitter.com/oJbPFmsmVT — ANI (@ANI) May 27, 2024 बता दें रणदीप हुड्डा ने सेलुलर जेल का दौरा करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा,"वीर सावरकर की कहानी का अध्ययन करने और उसे पर्दे पर पेश करने के दौरान मेरी इसमें भागीदारी बहुत बढ़ गई है. जब मुझे वीर सावरकर जी के सार को समझने वालों से सराहना मिलती है कि मैंने कहानी को बहुत अच्छे और सशक्त तरीके से पेश किया है, तो बहुत अच्छा लगता है. आज हम यहां सेलुलर जेल में आए हैं जहां विनायक जी को 50 साल की आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सभी मजबूत क्रांतिकारी लोगों को अंग्रेजों ने देश से दूर एकांत में रखा था और यह वह जगह है". स्वतंत्र वीर सावरकर पुरस्कार से रणदीप हुड्डा को किया जा चुका हैं सम्मानित View this post on Instagram A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) वहीं इससे पहले रविवार को रणदीप हुड्डा को बायोपिक में उनकी भूमिका के लिए मुंबई में पॉपुलर स्वतंत्र वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 28 मई को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है फिल्म View this post on Instagram A post shared by ZEE5 (@zee5) फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस फिल्म के मौके पर उन्होंने निर्देशन में कदम रखा है. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी ने वीर सावरकर की पत्नी का किरदार निभाया है. वहीं अब ये फिल्म 28 मई को जी5 पर प्रीमियर हो चुका हैं. Read More: आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म का हुआ एलान, रिलीज डेट साई सामने! अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर पुष्पा 2 का दूसरा सॉन्ग 'अंगारों' आउट इन पॉपुलर गानों ने Sidhu Moosewala को दिलाई थीं अलग पहचान Imran Khan ने फिल्म जाने तू या जाने ना के सीक्वल को लेकर दिया रिएक्शन #Randeep Hooda हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article