Advertisment

Ranveer Allahbadia apologize to NCW: रणवीर इल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा ने NCW से मांगी माफी

ताजा खबर: India's Got Latent Controversy: रणवीर इल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए रएनसीडब्ल्यू को लिखित माफी मांगी है.

New Update
Ranveer Allahbadia apologize to NCW
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ranveer Allahbadia apologize to NCW: रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia)की इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अपूर्वा मुखीजा और रणबीर इल्लाहबादिया, शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी के साथ गुरुवार, 6 मार्च 2025 को एनसीडब्ल्यू (National Commission for Women (NCW) के समक्ष पेश हुए.वहीं रणवीर इल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को लिखित माफी मांगी है.

रणवीर इल्लाहबादिया और अपूर्वा ने महिला आयोग से माफी मांगी (Ranveer Allahbadia, Apoorva Mukhija apologize to NCW)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की.उन्होंने कहा कि उनकी विवादास्पद टिप्पणियां "बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं". एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजया रहाटकर ने कहा, "चार लोग आयोग के सामने पेश हुए- तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया.आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा.ऐसी टिप्पणियाँ बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं." उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टिप्पणियों पर "गहरा खेद" व्यक्त किया है और अब लिखित माफी मांगी है.

"मैं महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बोलूंगा"- रणबीर इलाहाबादिया 

Ranveer Allahbadia

 एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, रणबीर इलाहाबादिया ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और उनसे गलती हुई है...उन सभी ने आयोग के सामने माफी मांगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे...उन्होंने कहा कि वे अपने शब्दों का ध्यान रखेंगे जिससे किसी को ठेस न पहुंचे. वे बोलने से पहले सोचेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने पहली और आखिरी बार किया है. रणवीर इलाहाबादिया और अन्य ने कहा कि उन्होंने जो कहा है, उसे वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन वे शो में अपने शब्दों का ध्यान रखने की कोशिश करेंगे और महिलाओं के सम्मान की बात करेंगे..."

रणबीर इलाहबादिया ने किया था ये कमेंट

Ranveer Allahbadia

बता दें रणबीर इलाहाबादिया के खिलाफ माता-पिता और सेक्स पर उनकी टिप्पणियों के लिए कई एफआईआर दर्ज की गई थीं.हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया, लेकिन उनकी टिप्पणियों को "अश्लील" करार दिया और कहा कि उनका "गंदा दिमाग" है जो समाज को शर्मसार करता है.रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? इन टिप्पणियों को लेकर विवाद सोशल मीडिया और कानूनी विशेषज्ञों के बीच सार्वजनिक बहस को जन्म दे रहा है. एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि आगे की कार्यवाही के तहत अल्लाहबादिया और मुखीजा को फिर से बुलाया जाएगा.

Read More

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Who Is Shashi Prabhu: Govinda के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त को विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच

Advertisment
Latest Stories