Advertisment

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने बताया, फिल्म रिलीज के बाद करती हैं ये स्पेशल काम

ताजा खबर: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकीं रश्मिका मंदाना का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘थामा’ ने...

New Update
Rashmika Mandanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकीं रश्मिका मंदाना का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई, बल्कि रश्मिका के करियर में एक नया माइलस्टोन बन गई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने किरदार ‘तड़का’, फिल्म के अनुभव और अपने करियर को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं.

Advertisment

Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?

पहली बार निभाया इंसान से अलग किरदार

Rashmika Mandanna

पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने बताया कि ‘थामा’ उनके लिए बेहद खास फिल्म रही. उन्होंने कहा,“मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती थी, जिनमें इमोशन हों, लेकिन साथ ही एक्टिंग की अलग-अलग रेंज भी हो. ‘थामा’ में जब मुझे तड़का का किरदार मिला, तो मैंने सोचा — यह बिल्कुल अलग है. पहली बार मैंने ऐसा रोल निभाया जो इंसान का नहीं था.”रश्मिका ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर से पूछा था कि इस किरदार को कैसे निभाना है, क्योंकि तड़का का सोचने और महसूस करने का तरीका इंसानों से अलग है.“मैंने कहा कि मैं एक आम इंसान हूं, तो बताइए कि तड़का जैसा किरदार अपनी भावनाएं कैसे दिखाएगा. मैं हमेशा डायरेक्टर के निर्देशों पर चलती हूं क्योंकि फिल्म को मैं उनकी नजर से देखना पसंद करती हूं.”

‘तड़का’ के किरदार में डाली जान

Rashmika Mandanna

रश्मिका ने बताया कि तड़का का किरदार एक रहस्यमयी प्राणी का है जो जंगल में रहती है और इंसानी दुनिया से अनजान है.“लोग कैसे हंसते हैं, रोते हैं या प्यार करते हैं — यह सब तड़का के लिए नई बातें थीं. फिल्म में वह आलोक (आयुष्मान खुराना) की नकल करती है, क्योंकि वह उससे बहुत कुछ सीखती है.”एक्ट्रेस ने कहा कि इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए उन्होंने बहुत तैयारी की और उनकी टीम ने उन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया.“मेरी टीम और को-स्टार्स ने मेरी मदद की, तभी मैं इस रोल को असली रूप दे पाई. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है.”

Read More: भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका की एंट्री, विद्या बालन-तब्बू हुईं आउट?

रश्मिका पढ़ती हैं अपने फिल्म रिव्यू

Rashmika Mandanna'

रश्मिका मंदाना ने यह भी स्वीकार किया कि वह फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की राय और रिव्यू पढ़ती हैं.“अगर मैं कहूं कि मैं रिव्यू नहीं पढ़ती तो झूठ होगा. मैं खुद को दर्शक की नजर से देखती हूं. जब भी कोई फिल्म साइन करती हूं, तो सोचती हूं कि एक दर्शक के तौर पर क्या मुझे यह कहानी पसंद आएगी.”उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई ऐसी फिल्में छोड़ी हैं जो उन्हें एक ऑडियंस के तौर पर सही नहीं लगीं.“मैंने कभी इस बात का अफसोस नहीं किया कि मैंने कोई फिल्म छोड़ी. क्योंकि मैं वही करती हूं जो मुझे सच्चा लगता है.”

आने वाली फिल्मों की झलक

Rashmika Mandanna

‘थामा’ की सफलता के बाद रश्मिका अब अपनी अगली साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.बताया जा रहा है कि ‘गर्लफ्रेंड’ की कहानी बेहद हटकर है और इसमें रश्मिका का किरदार एक बार फिर कुछ नया लेकर आने वाला है.इसके अलावा रश्मिका की झोली में एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म भी है, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगी.

Read More: प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?

FAQ 

रश्मिका मंदाना की हालिया फिल्म कौन सी है?

रश्मिका मंदाना की हालिया फिल्म का नाम ‘थामा’ है.

‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया?

फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

रश्मिका मंदाना ने ‘थामा’ में कौन सा किरदार निभाया?

उन्होंने फिल्म में ‘तड़का’ का किरदार निभाया, जो इंसान नहीं बल्कि एक अनोखा प्राणी है.

क्या यह रश्मिका का अब तक का सबसे अलग रोल है?

 हां, यह पहली बार है जब उन्होंने इंसान से बिल्कुल अलग किरदार निभाया है.

रश्मिका फिल्म रिलीज के बाद क्या करती हैं?

वह हर फिल्म के रिव्यू और दर्शकों की प्रतिक्रिया जरूर पढ़ती हैं.

Read More: अजय देवगन और रकुल प्रीत की जोड़ी ने इस गाने में मचाया धमाल!

Rashmika Mandanna | Rashmika Mandanna news | rashmika mandanna movie | Thamma 

Advertisment
Latest Stories