Advertisment

Ravie Dubey : रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ के लिए बहुत कुछ त्याग दिया” — रवि दुबे ने बताया यश से कितना अलग है उनका स्वभाव

ताजा खबर: फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण (Ramayana)’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की ....

New Update
Ravie Dubey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण (Ramayana)’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि टीवी और फिल्म एक्टर रवि दुबे (Ravie Dubey) लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में रवि ने एक पॉडकास्ट में फिल्म के सेट, रणबीर कपूर और यश के साथ अपने अनुभव, और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी भावनाओं को साझा किया.

Advertisment

Read More: शाहरुख खान ने फैंस को दिया जन्मदिन का तोहफा, दो हफ्ते चलेगा जश्न!

 “रामायण के सेट पर सब कुछ यज्ञ जैसा था” – रवि दुबे

Ravi Dubey

रवि दुबे ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि इस फिल्म ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया.उन्होंने कहा,“ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि हमारे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था.हम सबने अपने किरदारों को जीने के लिए खुद को पूरी तरह बदला.दर्शक झूठ पहचान लेते हैं, इसलिए मैंने और रणबीर कपूर दोनों ने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया.”उन्होंने आगे कहा कि ‘रामायण’ के सेट का माहौल किसी धार्मिक अनुष्ठान जैसा था.“सेट पर एक अजीब-सी शांति थी. सब बहुत अनुशासित, समय के पाबंद और समर्पित थे.आम तौर पर फिल्म सेट पर अफरातफरी रहती है, लेकिन यहां हर शिफ्ट समय पर खत्म होती थी.हर व्यक्ति जानता था कि उसे क्या करना है.”

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

 रणबीर कपूर के समर्पण की तारीफ

Ravi Dubey

रवि दुबे ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा —“रणबीर कपूर ने इस किरदार के लिए बहुत कुछ त्याग दिया है.उन्होंने अपनी पूरी दिनचर्या बदल दी.वो शांत, विनम्र और बेहद समर्पित इंसान हैं.उनके अंदर एक ऐसी ‘मृदु ऊर्जा’ है जो हर किसी को महसूस होती है.”रवि ने आगे कहा कि रणबीर सिर्फ अभिनय नहीं कर रहे, बल्कि भगवान राम के आदर्शों को जी रहे हैं.“उनके साथ काम करना एक सीखने जैसा अनुभव था.उनके व्यवहार में वही मर्यादा और संयम है जो ‘राम’ के चरित्र में दिखना चाहिए.”

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

 यश हैं एकदम अलग लेकिन उतने ही दिलदार

Yash

फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) रावण की भूमिका में नजर आएंगे.रवि ने बताया,“रणबीर और यश दोनों एकदम अलग हैं.रणबीर जहां शांत और आत्मचिंतनशील हैं, वहीं यश बेहद जोश से भरे और दोस्ताना स्वभाव के हैं.वो हर किसी से घुल-मिल जाते हैं और हमेशा पॉजिटिव माहौल बनाए रखते हैं.”उन्होंने आगे कहा कि दोनों कलाकारों की ऊर्जा अलग होने के बावजूद, दोनों में “एक समानता है — विनम्रता और इंसानियत.”

फिल्म ‘रामायण’ के बारे में

‘रामायण’ का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जो पहले ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.
इस फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म में —

  • रणबीर कपूर — भगवान राम,

  • साई पल्लवी — माता सीता,

  • रवि दुबे — लक्ष्मण,

  • सनी देओल — भगवान हनुमान,

  • और यश — रावण के किरदार में नजर आएंगे.

फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी —

  • पहला भाग दीवाली 2026 में,

  • दूसरा भाग दीवाली 2027 में रिलीज़ होगा.

इस साल की शुरुआत में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था, जिसने दर्शकों में भारी उत्साह पैदा कर दिया.फैंस ने कहा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य विज़ुअल ट्रीट साबित होगी.

FAQ

Q1. फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं?

Ans: ‘रामायण’ का निर्देशन नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) कर रहे हैं, जिन्होंने पहले दंगल और छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

Q2. फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर कौन-सा किरदार निभा रहे हैं?

Ans: रणबीर कपूर फिल्म में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं.

Q3. रवि दुबे का किरदार क्या है?

Ans: रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं.

Q4. यश (Yash) कौन-सा रोल निभा रहे हैं?

Ans: कन्नड़ सुपरस्टार यश, फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं.

Q5. फिल्म में सीता का किरदार कौन निभा रही हैं?

Ans: साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता का किरदार निभा रही हैं.

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

 film Ramayana | Film Ramayana Cast | Nitesh Tiwari film Ramayana | Ranbir Kapoor

Advertisment
Latest Stories