ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाक अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं.जल्द ही वह अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' में नज़र आने वाली हैं.जिसे लेकर वह काफी चर्चा में हैं. फिल्म में तैयारी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह पुराने दशक की मशहूर हस्ती मीना कुमारी से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस फिल्म के लिए तैयारी की थी.
पाकीज़ा से हुई थी प्रेरित
जानकारी के लिए बता दें संजय लीला भंसाली की आने वाली सीरीज़ के लिए ऋचा ने वेश्या लज्जो का रोल निभाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि पुराने दौर की सदाबहार क्लासिक एक्ट्रेस्मीना कुमारी की सुपर हिट फिल्म 'पाकीजा' में उनके शाहीबजान से उन्होंने प्रेरणा ली हैं.एक्ट्रेस ने मीना कुमारी के चरित्र को साहिबजान और लज्जो के काफी सिमिलेरिटी देखते हुए उसका अध्ययन किया
एक्ट्रेस से लिया था सबक
ऋचा ने फिल्म में अपने रोल की तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया, ''सीरीज 'हीरामंडी' की शूटिंग से पहले 'पाकीजा' में मीना कुमारी जी के किरदार को ध्यान से देखना और उससे सबक लेना मेरे लिए वास्तव में समृद्ध और गहराई से बदलने वाला अनुभव था. 'पाकीजा' में मीना कुमारी के किरदार में एक दुखद गहराई और जटिलता है जो शो में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार लज्जो से मेल खाती है. मैंने मीना जी के काम का अध्ययन करते हुए कभी-कभी नकल करने की हद तक आवाज और उच्चारण पर काम किया''
इस दिन होगी रिलीज़
एक्ट्रेस ने आगे बताया , "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक सिनेमाई दिग्गज के नक्शेकदम पर चल रही हूं और लज्जो के किरदार के जरिए मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात थी." बता दें हीरामंडी - द डायमंड बाजार' संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली पहली वेब सीरीज है, जो वेश्याओं की कहानी से जुडी हुई है, सीरीज एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं.
Richa chadha, meena kumari, heeramandi-the diamond bazaar, richa chadha took inspiration from meena kumari, netflix series, meena kumari film pakeezah, sanjay leela bhansali
Read More:
BB OTT की कंटेस्टेंट मेन्टल ब्रेकडाउन का हुई शिकार,फैंस को दी जानकारी
A R Rehman की वजह से क्यों रोए Kapil sharma, शो में किया रिवील
इस फिल्म में पहली बार शर्टलेस हुए थे सलमान खान, फिर भी रही थी फ्लॉप
सलमान के अपार्टमेंट से है पिता का गहरा नाता, जुड़ीं हैं कई यादें