/mayapuri/media/media_files/BInAkz2pl7hNLoiF6wWA.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सुष्मिता सेन ने मॉडल रोहमन शॉल को साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दिसंबर 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह करीब तीन साल से सिंगल हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में, रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में अपने विचार शेयर किए.
सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर रोहमन शॉल
दरअसल, हाल ही में रोहमन शॉल से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी एक्टिंग योजनाओं के बारे में पूछा गया. इसके साथ-साथ उनसे सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में भी पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए रोहमन शॉल ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं, उस लेवल तक उनके साथ शेयर करूं स्क्रीन उसमें अभी बहुत वक्त है. उस लेवल तक पहले पहुंचना पड़ेगा. ऐसे ही थोड़ी उठ के आ जाएंगे."
रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते पर बात की
इसी इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया और सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया. रोहमन शॉल ने कहा, "वो तो 6 साल से साथ में हैं. इसमें नया क्या है? हम हमेशा से दोस्त रहे हैं और यह हमेशा जारी रहेगा. हमारे बीच कुछ खास है और यह दिखाई भी देता है. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा".
सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता को आखिरी बार उनकी बहुचर्चित सीरीज आर्या: द अंतिम वार सी 3 में नजर आई. राम माधवानी द्वारा निर्देशित आर्या सीरीज में इला अरुण, विकास कुमार और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए. फिलहाल, एक्ट्रेस ने किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
ReadMore:
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद Aamir Khan ने रखी थी पार्टी!
कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई लड़ाई, यूट्यूबर ने दिखाया चाकू
गुलशन देवैया ने जान्हवी कपूर को बताया फिल्म उलझ का मुख्य केंद्र!
सोनाक्षी से शादी के लिए शत्रुघ्न से इजाजत मांगते वक्त कांप रहे थे जहीर