Advertisment

Rubina Dilaik की पंजाबी फिल्म Chal Bhajj Chaliye का ट्रेलर हुआ आउट

पंजाबी | ताजा खबर : चल भज्ज चलिये एक आगामी पंजाबी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन सुनील ठाकुर ने किया है और इसमें रूबीना दिलैक, गुरप्रीत भंगू, महाबीर भुल्लर और इंदर चहल मुख्य किरदार में होंगे.

New Update
Rubina Dilaik
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंजाबी | ताजा खबर : रुबीना दिलैक टीवी की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. फिलहाल एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने को पूरी तरह तैयार हैं. वे पंजाबी फिल्म ‘चल भज्ज चलिये’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म वे सिंगर और एक्टर इंदर चहल के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट 

ट्रेलर की शुरुआत में 1947 के बंटवारे का जिक्र किया गया हैं. फिल्म की पूरी कहानी गांव लोहगढ़ की है. ट्रेलर में आगे दिखाया गया है की एक लड़की को भागने की बात चल रही है और पूरा विवाद हो रहा है दो गांव के बीच में हंगामा मचा हुआ है. इसके बाद इंदर चहल और रुबीना दिलैक भागते हुए नजर आ रहे हैं. जो भागकर शादी करने वाले है. आगे क्या होगा फिल्म में नजर ही नजर आने वाला हैं. 


चल भज्ज चलिये फिल्म के बारे में 

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म झगड़ते परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें इंदर चहल प्यार और कर्तव्य के बीच फंसे हुए हैं. रूबीना दिलैक कहानी में रोमांस का तड़का लाती हैं, जबकि अलीशा नाटक को बढ़ाने के लिए इसमें शामिल होती हैं. कॉमेडी और ड्रामा का सही मिश्रण दर्शकों के लिए पूर्ण मनोरंजन सुनिश्चित करता है. रूबीना दिलैक के अलावा, फिल्म में निर्मल ऋषि, सुदेश लहरी, महाबीर भुल्लर, नेहा दयाल, बलजिंदर कौर, जशनजीत घोष, सिमरन सहजपाल और कई अन्य कलाकार शामिल हैं.  चल भज्ज चलिये के लिए चुने गए अन्य लोकप्रिय एक्टर  बलविंदर बुलेट हैं. सुनील ठाकुर और नासिर ज़मान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के मीडिया पार्टनर वायुदूत न्यूज नेटवर्क, बालाजी फिल्म्स इंडिया (VAYUDOOT NEWS NETWORK, BALAJI FILMS INDIA, New Delhi) है. 

Read More 

Gauri Khan ने अपने रेस्टोरेंट में Ed Sheeran के साथ पार्टी की

खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए Rohit Shetty ने बढ़ाई अपनी फीस, यहां देखें?

आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर दिया हिंट

प्रभास स्टारर Kalki 2898 AD पर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा अपडेट

Advertisment
Latest Stories