/mayapuri/media/media_files/2025/01/21/k0jGK3tu7A7HECL3eTKf.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं सैफ अली खान मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर कथित हमलावर 16 जनवरी को चोरी के प्रयास के दौरान एक्टर के अपार्टमेंट में चाकू घोंपने के बाद दो घंटे तक बांद्रा स्थित बिल्डिंग के गार्डन में छिपा रहा.
पुलिस हालिल किया हमलावर का सर्टिफिकेट
आपको बता दें रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी ने शुरू में खुद को कोलकाता निवासी बताकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उसके झूठ को पकड़ लिया और उसके बांग्लादेश स्थित भाई से उसके मोबाइल फोन पर उसका स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया.
दो घंटे तक सैफ के घर में छिपा रहा आरोपी
वहीं ये सर्टिफिकेट 30 वर्षीय आरोपी की बांग्लादेशी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए मजबूत सबूत बन गया है, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा, "अपराध करने के बाद, फकीर सतगुरु शरण बिल्डिंग के अंदर बगीचे में लगभग दो घंटे तक छिपा रहा, जहां सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रहता है, क्योंकि उसे पकड़े जाने का डर था". उन्होंने कहा कि आरोपी खान के अपार्टमेंट में इसलिए घुसा क्योंकि वह बड़ी रकम की तलाश में था. हालांकि, अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या आरोपी को पता था कि खान इमारत की ऊपरी मंजिलों पर रहता है और उसने चोरी करने का फैसला किया.
हमलावर निकला बांग्लादेशी
यही नहीं पुलिस ने हमले के तीन दिन बाद फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर ने पुलिस को बताया कि, "उसका नाम विजय दास है और वह कोलकाता का रहने वाला है. हालांकि, वह अपने दावे का समर्थन करने के लिए कोई दस्तावेज पेश करने में विफल रहा. पूछताछ के दौरान उसने अपना असली नाम और बांग्लादेशी राष्ट्रीयता बताई. उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजने के लिए कहा. उसके भाई ने इसे (प्रमाणपत्र) फकीर के मोबाइल फोन पर भेजा. यह दस्तावेज यह साबित करने के लिए मजबूत सबूत है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है".
इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ अली खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ तेलुगु फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिलहाल सैफ अली खान के पास 'रेस 4' और 'ज्वेल थीफ' जैसी फिल्में हैं.
Read More
'Chhaava' से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आउट
Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम
7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'Punjab 95', Diljit Dosanjh ने किया कन्फर्म