/mayapuri/media/media_files/2025/04/08/wSS84De0qCZDkdxa9WhZ.jpg)
Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, मुंबई (Mumbai) की एक अदालत (Mumbai Court) ने बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले (Saif Ali Khan Hotel Brawl Case) में मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट (Bailable warrant against Malaika Arora) फिर से जारी किया है. मलाइका अरोड़ा को गवाह के तौर पर गवाही देने के लिए पहले भी बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुईं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस मामले की सुनवाई कब होगी.
इस दिन होगी मामले की सुनवाई (Bailable warrant against Malaika Arora)
आपको बता दें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के एस झंवर वर्तमान में गवाहों की गवाही की निगरानी कर रहे हैं. अदालत ने मलाइका अरोड़ा के अनुपस्थित रहने पर 15 फरवरी को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. जब वह फिर से पेश नहीं हुईं, तो सोमवार, 7 अप्रैल को वारंट फिर से जारी किया गया. अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है. यह घटना 22 फरवरी, 2012 की है, जब सैफ अली खान और उनके कुछ दोस्त मुंबई के एक पांच सितारा होटल में खाना खा रहे थे.
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कथित तौर पर यह विवाद (Saif Ali Khan Hotel Brawl Case) तब शुरू हुआ जब भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने एक्टर की मेज पर हो रही तेज आवाज वाली बातचीत पर आपत्ति जताई. शिकायत के अनुसार, सैफ अली खान ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया. कथित तौर पर इकबाल मीर शर्मा को धमकाया और फिर उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक टूट गई.
सैफ अली खान और उनके दोस्तों को किया गया था गिरफ्तार
इकबाल मीर शर्मा ने सैफ अली खान और उनके साथियों पर अपने ससुर रमन पटेल पर हमला करने का भी आरोप लगाया. घटना के समय सैफ के साथ करीना कपूर खान, उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और अन्य दोस्त मौजूद थे. कथित विवाद के समय मलाइका भी मेज पर मौजूद लोगों में से थीं और उन्हें मामले में अहम गवाह माना जाता है. सैफ अली खान, उनके सह-आरोपी शकील लदाक और बिलाल अमरोही को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया है, जो स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने से संबंधित है.
Tags : saif ali khan films | saif ali khan news | actor saif ali khan news today | Actress Malaika Arora | Malaika Arora News
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत