Advertisment

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

ताजा खबर: Vishal Dadlani quits Indian Idol: इंडियन आइडल के जज रह चुके विशाल ददलानी ने छह साल बाद शो को अलविदा कह दिया है.सिंगर ने शो को छोड़ने की वजह भी बताई हैं.

New Update
Vishal Dadlani quits Indian Idol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vishal Dadlani quits Indian Idol: मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) कई सालों से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रहे हैं. वहीं इंडियन आइडल के जज रह चुके संगीतकार विशाल ददलानी ने छह साल बाद शो को अलविदा कह दिया है. यही नहीं विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर (Vishal Dadlani share video) किया जिसमें उन्होंने शो को छोड़ने की वजह भी बताई हैं.

विशाल ददलानी ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की. वीडियो में विशाल के साथ इंडियन आइडल की सह-जज श्रेया घोषाल और बादशाह भी थे. ऑडियो को एडिट करके क्रिश्चियन 21 के टाइम से बदल दिया गया. श्रेया विशाल के बगल में खड़ी होकर मुंह बनाती नजर आईं. बादशाह भी कुछ कहते नजर आए. अपने नोट में, विशाल ने कहा कि वह शो छोड़ रहे हैं "क्योंकि वह हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकते". सिंगर ने यह भी कहा कि "संगीत बनाने, संगीत कार्यक्रम करने और लगभग कभी मेकअप न करने का समय आ गया है".

विशाल ने बताई शो छोड़ने की वजह 

 

यही नहीं वीडियो में विशाल ददलानी ने लिखा कि, "मेरे पास बस इतना ही है, दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद, आज रात इंडियन आइडल में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है. मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और सभी सह-जज, गायक और संगीतकार इतने सालों से शुक्रिया! यह वाकई घर जैसा है!! वह मंच शुद्ध प्रेम है".

विशाल ने व्यक्त किया आभार 

vishal dadlani

इसके साथ- साथ विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल की टीम को भी धन्यवाद दिया. सिंगर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. मैं वाकई सिर्फ इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूं. हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकता!. श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, अनन्या, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और इतने सालों के सभी गायक और संगीतकार! साथ ही मिक्स, साउंड और टेक टीम (महेश जी, राकेश और सभी), लाइटिंग वाले, स्टेज हैंड, सफाई करने वाले, साजिदभाई और सतीशभाई (हमारे स्टिल फोटोग्राफर) और सभी. आप सभी को सिर्फ प्यार और साथ ही मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने यहां छोड़ दिया है". 

विशाल ददलानी ने गाए कई ट्रैक (Vishal Dadlani songs)

विशाल ने ओम शांति ओम, अंजाना अंजानी, दोस्ताना, आई हेट लव स्टोरीज, बैंग बैंग, सुल्तान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेफिक्रे और वॉर जैसी कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. उन्होंने धूम अगेन, कुर्बान हुआ, जी ले ज़रा, मरजाइयां, आई फील गुड, जब मिला तू, तू मेरी, स्वैग से स्वागत, बाला, हरफन मौला और खुदा हाफिज जैसे कई ट्रैक भी गाए हैं.

Read More

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत

Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, इमोशनल दिखे के पिता

#Vishal Dadlani songs #Vishal Dadlani share video #Vishal Dadlani quits Indian Idol #Vishal Dadlani #Indian Idol
Advertisment
Latest Stories