/mayapuri/media/media_files/aATYuMV77hfseWor3cNb.png)
Laapataa Ladies
ताजा खबर : Laapataa Ladies Song Sajni: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर किरण राव ने किया है. इस बीच करण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ (Sajni) रिलीज हो गया है. वहीं दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार भी मिल रहा हैं.
दिल को छू जाएगा सॉन्ग ‘सजनी’
आपको बता दें कि 'सजनी' लापता लेडीज जैसी कॉमेडी-ड्रामा का दूसरा गाना है, जिसमें रोमांस और प्यार की झलक देखने को मिल सकती है. गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है जबकि दिव्यनिधि शर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं.इस गाने में एक खूबसूरत धुन है जो आपके दिल को छू जाएगी. वहीं किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला गाना डाउटवा भी फैंस को काफी पसंद आया था. इसके रिलीज होने के बाद ही सकारात्मक समीक्षाएं देखने को मिलीं.
1 मार्च 2024 को रिलीज होगी फिल्म
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'मिसिंग लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है. फिल्म की पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि बाकी संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
Read More-
शेखर कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट को लेकर किया ये खुलासा
Mithun Chakraborty की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर जल्द होंगे डिसचार्ज
एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़,कहा-'मैं ऐसा ही हूं'
जब करीना-सैफ की शादी पर सलमान ने दिया था रिएक्शन,कहा-'गलत खान से शादी'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)