Advertisment

Salman Khan: Raj- DK की एक्शन कॉमेडी से धमाल मचाएंगे Salman Khan?

ताजा खबर: Salman Khan: सलमान खान पॉपुलर डायरेक्टर राज एंड डीके के साथ काम कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक एक्टर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है.

New Update
Salman Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग में जुटे हुए हैं. इसी बीच इंडस्ट्री में चर्चा है कि एक्टर जल्द ही पॉपुलर डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके के साथ काम कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी हिट सीरीज बनाने वाले राज-डीके के साथ एक मेगा लेवल की एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लेकर शुरुआती स्तर पर बातचीत चल रही है.

Advertisment

Salman Khan Birthday: सलमान खान ने पैपराजी संग मनाया अपना 60वां जन्मदिन

एक्शन-कॉमेडी में नजर आ सकते हैं सलमान?

Salman Khanदरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “सलमान खान ने बेसिक आइडिया सुना है और इसमें इंटरेस्ट दिखाया है. यह एक एक्शन-कॉमेडी है, लेकिन यह सलमान खान को थोड़ा अलग स्पेस में भी पेश करेगी. हालांकि, उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट के लिए अपनी फाइनल मंजूरी नहीं दी है. खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्हें थोड़े अलग स्पेस और नए स्टाइल में दिखाया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक फ्रेश एक्सपीरियंस हो सकता है.”

Rahu Ketu Trailer: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' का ट्रेलर हुआ रिलीज

कब शुरू हो सकती है फिल्म?

वहीं फैंस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. प्रोजेक्ट की टाइमलाइन एक्टर के बिजी शेड्यूल पर निर्भर करेगी. सोर्स ने आगे कहा, “अगर सब कुछ ठीक रहा और सलमान इसमें शामिल हो गए, तो मेकर्स 2026 के आखिर तक फिल्म को फ्लोर पर लाने की सोच रहे हैं. फिलहाल, यह सब क्रिएटिव तरीके से अलाइन करने और स्क्रिप्ट को लॉक करने के बारे में है”. यह कोलेबोरेशन अभी डिस्कशन स्टेज में है और सलमान की फाइनल हरी झंडी के बाद ही कन्फर्मेशन की उम्मीद है.

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन संग गोवा वेकेशन पर दिखी मिस्ट्री गर्ल

17 अप्रैल में रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान' 

battle of galwanअपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जबकि चित्रांगदा सिंह एक प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी के रूप में उनके साथ हैं. फिल्म 17 अप्रैल में रिलीज होगी. 

गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित होगी फिल्म (Battle of Galwan will be based on the Galwan Valley conflict)

अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्टेड फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की गहन पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें उस अवधि के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वास्तविक जीवन की वीरता को दिखाया जाएगा.गोलीबारी पर प्रतिबंध लगाने वाले स्थायी समझौतों से बंधे होने के कारण, यह टकराव चालीस वर्षों में (Battle of Galwan will be based on the Galwan Valley conflict) सबसे घातक सीमा झड़पों में से एक बन गया. कठिन बाधाओं और विषम परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय सेना ने असाधारण साहस का परिचय दिया और पत्थरों और लाठियों जैसे अस्थायी हथियारों से हाथापाई की.

Toxic: यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया Rukmini Vasanth का दमदार लुक

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सलमान खान इन दिनों किन फिल्मों में बिजी हैं? (What is Salman Khan currently working on?)

A1. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Q2. ‘बैटल ऑफ गलवान’ किस विषय पर आधारित फिल्म है? (What is ‘Battle of Galwan’ about?)

A2. यह फिल्म गलवान घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म मानी जा रही है.

Q3. क्या सलमान खान राज एंड डीके के साथ काम करने वाले हैं? (Is Salman Khan collaborating with Raj & DK?)

A3. खबरों के मुताबिक, सलमान खान मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी राज एंड डीके के साथ एक एक्शन-कॉमेडी प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआती बातचीत कर रहे हैं.

Q4. राज एंड डीके किन प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं? (What are Raj & DK known for?)

A4. राज एंड डीके ने ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज़ बनाई हैं.

Q5. सलमान खान की अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म क्या होगी? (Has the action-comedy project been officially announced?)

A5. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Tags : Salman Khan Movie | Salman Khan Movies | Battle of Galwan release date | Raj and DK

Advertisment
Latest Stories