/mayapuri/media/media_files/GjQxsxjoWNHPvqWTqAAu.png)
Bajrangi Bhaijaan 2
ताजा खबर: Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. वहीं फैंस लंबे इंतजार से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल यानी 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो सकते हैं.
जल्द शुरु होगा बजरंगी भाईजान 2 पर काम
आपको बता दें हाल ही में आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म रुसलान के प्रमोशनल इवेंट में निर्माता केके राधामोहन ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बजरंगी भाईजान 2 की स्क्रिप्ट तैयार है. इसके बाद स्क्रिप्ट को सलमान खान को सुनाई जाएंगी जिसके बाद आगे का काम शुरु होगा.इस खबर ने फैन्स के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है.
बजरंगी भाईजान ने किया था शानदार कलेक्शन
वहीं अगर बात हम सलमान खान की बजरंगी भाईजान की करें तो फिल्म में भाईजान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. इस फिल्म की कहानी एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी.
सलमान खान वर्कफ्रंट
Iss Eid ‘Bade Miyan Chote Miyan’ aur ‘Maidaan’ ko dekho aur agli Eid Sikandar se aa kar milo…. Wish u all Eid Mubarak!#SajidNadiadwala Presents #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 11, 2024
Directed by @ARMurugadoss@NGEMovies@WardaNadiadwala#SikandarEid2025pic.twitter.com/5NIYdjPP9P
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान गजनी फिल्म डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनने वाली 'सिकंदर' में नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी.
ReadMore:
गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग केस के बाद पहली बार पब्लिक में दिखे सलमान
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हंसी का तड़का लगाएंगे विक्की और सनी कौशल
Nysa के जन्मदिन से पहले Kajol ने बेटी पर लुटाया प्यार
किराए के फ्लैट में रहते थे शाहरुख-गौरी खान, चंकी पांडे ने किया खुलासा