/mayapuri/media/media_files/2025/07/30/blackbuck-poaching-case-2025-07-30-16-13-27.jpeg)
Blackbuck Poaching Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सलमान कई सालों से काले हिरण मामले (Blackbuck Poaching Case) में फंसे हुए हैं. इस मामले के चलते सलमान खान को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं. वहीं अब काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा अपडेट सामने आया कि राजस्थान उच्च न्यायालय किस दिन सुनवाई करेगा.
इस दिन होगी मामले की सुनवाई
आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान उच्च न्यायालय 22 सितंबर, 2025 को सलमान की पांच साल की जेल की सजा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग सलमान खान की अपील पर सुनवाई करेंगे, साथ ही राज्य सरकार द्वारा अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम सहित सह-आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपील करने की अनुमति पर भी सुनवाई करेंगे. दोनों याचिकाएं लंबे समय से लंबित थीं, लेकिन अब इन पर एक साथ सुनवाई होगी.
क्या है मामला (Salman Khan Black Buck Poaching Case)
सितंबर 1998 में सलमान खान फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए आए थे. उस दौरान हुए शिकार मामलों में सलमान खान पर आरोप लगे थे (Salman Khan Black Buck Poaching Case). जिसके बाद सलमान पर 27-28 सितंबर और 1 अक्टूबर 1998 की रात को जोधपुर के घोडा फार्म हाउस और भवाद गांव में कांकाणी में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. इम मामले के चलते सलमान खान को गिरफ्तार होना पड़ा था. वहीं मामला जब कोर्ट पहुंचा तो फिल्म अभिनेता सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बू का नाम भी सामने आया. इस मामले में सिर्फ सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई बाकी सभी को बरी कर दिया गया. चलचित्र टिकट बुकिंग
इस मामले में कई बार जेल जा चुके हैं सलमान
इसके बाद सलमान खान को इस मामले में पहली बार 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया था. पांच दिन जेल में रहने के बाद सलमान खान 17 अक्टूबर 1998 को जमानत के तौर पर जोधपुर जेल से रिहा हुए थे. इसके बाद 17 फरवरी 2006 को सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को फिर दोषी करार देते हुए 1 साल कैद की सजा सुनाई थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान खान को बरी कर दिया था. 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने एक अन्य मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद 5 अप्रैल 2018 को फिल्म अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी और उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था. इसके बाद 7 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई और वह उसी दिन रिहा हो गए.
Tags : Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today salman khan new movie | Salman Khan New Movies | salman khan new show | salman khan new movie update
Read More
Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल