/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/CQE5zEaArSsLDNarUf4B.jpg)
Salman Khan looked angry: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल हीं एक्टर अपने भतीजे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो काफी वायरल (Salman Khan Video) हो रहा हैं जिसमें एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
गुस्से में दिखे सलमान खान (Salman Khan looked angry)
आपको बता दें सलमान खान हाल ही में अपनी बहन अर्पिता के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज देते नजर आए. लेकिन वायरल हो रही वीडियो में एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट पर भाईजान ने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराई. स्टाइलिश ब्लैक लेदर जैकेट, ब्लू जींस और बेज टी-शर्ट पहने हुए, उन्होंने अपने सिग्नेचर स्वैग के साथ अपने लुक को पूरा किया. कुछ तस्वीरें खिंचवाने के बाद एक्टर तेजी से प्राइवेट लाउंज में चले गए.
सोशल मीडिया ने जाहिर की प्रतिक्रिया
वहीं सलमान खान के इस वीडियो पर कई फैंस ने एक्टर की तारीफ की तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वह वास्तव में परेशान लग रहे हैं," जबकि दूसरे ने अनुमान लगाया, "वह थके हुए लग रहे हैं. सऊदी, दुबई, मुंबई और अब दिल्ली लगातार ट्रेवल ने उन्हें थका दिया होगा." एक अन्य फैन ने कहा, "वह शायद थकान और अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं". एक यूजर ने लिखा, सलमान खान की अब उम्र हो गई हैं.
अपने भतीजे के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे सलमान
MEGASTAR SALMAN KHAN on Nepotism 😂😂 #Sikandar #SalmanKhan pic.twitter.com/6aZYSnBljV
— Lokendra Kumar (@rasafi24365) February 21, 2025
सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा और बॉलीवुड एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बेटे अयान सिंगिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. हाल ही में दुबई में एक ग्रैंड इवेंट में अयान अग्निहोत्री का गाना लॉन्च किया गया. इस इवेंट में सलमान खान के साथ पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. सॉन्ग लॉन्च के दौरान अरबाज खान, सोहेल खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी नजर आए. इस दौरान सलमान अपने भतीजे अयान के साथ स्टेज पर मीडिया से बात करते नजर आए. एंकर ने उन्हें बताया कि उनका पूरा परिवार अयान को सपोर्ट करने दुबई पहुंचा है. यह सुनते ही सलमान ने कहा, "इसे ही नेपोटिज्म कहते हैं." यह कहते ही सलमान हंस पड़े.
'सिंकदर' में नजर आएंगे सलमान (Salman Khan In Sikandar)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय एक्शन फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर बिजी चल रहे हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म सिकंदर इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए, निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने शेयर किया, "सलमान खान के साथ काम करना अभूतपूर्व रहा है! उनकी ऊर्जा और जुनून सिकंदर को शब्दों से परे ले जाता है. मैं इस ड्रीम प्रोजेक्ट को वास्तविकता बनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला का बहुत आभारी हूं हर दृश्य को एक स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, और मैंने यह सुनिश्चित करने में अपना पूरा दिल लगा दिया है कि दर्शक क्रेडिट रोल होने के बाद भी प्रत्येक पल को याद रखें."
Read More
Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर
Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर