/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/Aj3Tx4ztsSynAofJao8I.jpg)
Sana Khan News पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल, सना खान का एक वीडियो (Sana Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सना मजाक में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) को बुर्का और दुपट्टा पहनने के लिए मजबूर करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो (Sana Khan Sambhavna Seth Viral Video) को देखकर नेटिजन्स सना खान की आलोचना कर रहे है.
संभावना को बुर्का पहनने पर मजबूर कर रही हैं सना
आपको बता दें सना खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें सना संभावना से से पूछती हुई नजर आ रही हैं, "तेरे पास एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है... थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ... संभावना को बुर्का पहनाओ". इसके बाद संभावना ने बताया कि अब उनके कोई भी कपड़े उन्हें फिट नहीं होते क्योंकि उनका वजन 15 किलो बढ़ गया है.उन्होंने कहा, "लोग हमारे कपड़ों पर नहीं, बल्कि हमारी बातों पर ध्यान देंगे.लोग हमें वैसे ही पसंद करेंगे जैसे हम हैं." जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स ने सना की आलोचना की और सवाल किया कि वह संभावना के कपड़ों की पसंद पर टिप्पणी क्यों कर रही हैं.
भड़के यूजर्स (Users Troll Sana Khan)
वहीं सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "संभावना को ऐसे लोगों के साथ घूमने से बचना चाहिए". एक अन्य यूजर ने सना की टिप्पणी की आलोचना करते हुए लिखा, "यह हास्यास्पद है... वह पहले से ही शालीन कपड़े पहने हुए थी, फिर भी सना को समस्या थी.वह कौन होती है टिप्पणी करने वाली? सिर्फ इसलिए कि आप नकाब पहनते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप ज्यादा नेक हैं". एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "किसी पर भी कपड़े नहीं थोपे जाने चाहिए.संभावना को जो भी पहनना है, पहनने का पूरा अधिकार है और अगर उसे कोई समस्या है, तो उसे अपने शो पर न बुलाएं".
एक मुस्लिम यूजर ने भी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "यह बहुत बुरा व्यवहार है, खासकर ऑनलाइन दिखाने के लिए. दूसरों की मान्यताओं का सम्मान करना उतना ही जरूरी है जितना कि अपनी मान्यताओं का सम्मान करना.भले ही वह मजाक कर रही हो, लेकिन यह एक बुरा उदाहरण पेश करता है, खीसकर तब जब हमारे प्रति पहले से ही काफी नफरत है. किसी को ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर करना जिससे वह असहज हो, पूरी तरह से हराम है."
शादी के बाद सना खान ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा
बता दें, सना खान बॉलीवुड और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी रहीं. वह बिग बॉस 6 और सलमान खान की फिल्म जय हो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह टीवी शो कॉमेडी सर्कस में नजर आ चुकी हैं. सना ने साल 2020 में मौलवी अनस सैयद से शादी की और इसी के साथ उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया. वहीं हाल ही में सना खान ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया.
Read More
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम