/mayapuri/media/media_files/2025/02/20/NoDOW3a6mK5742fiG8Xq.jpg)
Sanam Teri Kasam 2 Release Date: हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) स्टारर सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 9 साल बाद 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी हैं. वहीं दोबारा रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam Re- Release) बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन (Sanam Teri Kasam Collection) कर रही है. वहीं फैंस इस फिल्म सीक्वल (Sanam Teri Kasam Sequel) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस एक्साइटमेंट को देखते हुए निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने ऑफिशियली तौर पर सनम तेरी कसम 2 की घोषणा की. इस बीच अब निर्देशक विनय सप्रू (Vinay Sapru) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म सनम तेरी कसम का सीक्वल साल 2026 में रिलीज होगा.
सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर बोले निर्देशक विनय सप्रू (Vinay Sapru On Sanam Teri Kasam 2)
दरअसल, निर्देशक विनय सप्रू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा सीक्वल को ऑरिजनल फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ लिखा गया था. निर्देशक ने विस्तार से बताते हुए कहा, “सनम तेरी कसम एक फ्लैशबैक से शुरू होती है. हमने उस समय ही फिल्म का दूसरा भाग लिखा था, लेकिन विभिन्न कारणों से, यह साकार नहीं हो सका. इतने सालों में अब तक किसी ने भी इसके लिए नहीं कहा था."
साल 2026 में रिलीज होगी सनम तेरी कसम ( Sanam Teri Kasam 2 Release on 2026)
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए निर्देशक विनय सप्रू ने कहा, "मैं इसे रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं. वैलेंटाइन 2026 पर प्यार और वादों की एक और कहानी आएगी. दीपक मुकुट एक प्रिय मित्र है. हमने इस सोमवार रात को एक साथ डिनर किया." इस बात को और स्पष्ट करते हुए विनय सप्रू ने पुष्टि की कि दीपक मुकुट वास्तव में सीक्वल का निर्माण करेंगे, जो प्रोजेक्ट के पीछे सहयोगी भावना को रेखांकित करता है. "हम एक टीम हैं. यह जर्नी हम सभी के लिए है".
हर्षवर्धन राणे ने निर्माता संग शेयर थी की फोटो (Harshvardhan Rane Share Photo)
आपको बता दें हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने 10 सितंबर 2024 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल का एलान किया था . एक्टर ने फिल्म का एलान करते हुए निर्माता दीपक मुकुट संग फोटो (Harshvardhan Rane Instagram Post) शेयर की थी. फोटो में एक्टर निर्माता दीपक मुकुट (Deepak Mukut) के साथ खड़े है और उनके हाथ मेंफिल्म की स्क्रिप्ट भी हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "सनम तेरी कसम 2 आधिकारिक तौर पर बन रही है! पहली फिल्म की शानदार प्रेम कहानी के बाद, हम और भी कुछ लेकर आए हैं! अपडेट के लिए बने रहें! #सनमतेरीकसम2".
'सनम तेरी कसम 2' को लेकर दीपक मुकुट ने कही थी ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने 'सनम तेरी कसम 2' के बारे में बात की. दीपक ने कहा, 'सनम तेरी कसम का आईपी मेरा है क्योंकि मैं इसका निर्माता हूं. इसलिए सीक्वल या प्रीक्वल या रीमेक बनाने का अधिकार मेरे पास है. मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे को मुख्य भूमिका में लेकर सीक्वल की घोषणा की थी. जहां तक निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की बात है तो मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने इस बारे में मुझसे मुलाकात या बात नहीं की है. मैंने कोई निर्देशक फाइनल नहीं किया है. मुझसे संपर्क करना उनका कर्तव्य है, खासकर तब जब वे सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हों. मैं बस यह दोहराना चाहता हूं कि अधिकार मेरे हैं.'
साल 2016 में रिलीज हुई थी 'सनम तेरी कसम'
सनम तेरी कसम भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं. यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में पहली बार प्रदर्शित हुई थी. वहीं अब फिल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी 2025 को फिर से रिलीज हो चुकी हैं. यही नहीं फिल्म ने महज 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.
Read More
Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक