/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/the-50-2026-01-30-19-50-29.png)
ताजा खबर: टीवी और ओटीटी पर रियलिटी शोज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस, राइज एंड फॉल जैसे कई शोज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. अब इसी कड़ी में एक नया और बेहद अनोखा रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) शुरू होने जा रहा है, जिसे सलमान खान के बिग बॉस के बाद रियलिटी टीवी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. हालांकि इसका कॉन्सेप्ट बिग बॉस से बिल्कुल अलग है और यही इसे खास बनाता है.‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी 2026 से Jio Hotstar और कलर्स टीवी पर होने जा रहा है. शो का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
Read More: ‘जिगरा’ के बाद आलिया भट्ट ने की नई फिल्म अनाउंस?
शो का सुपर अनोखा फॉर्मेट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/the-50-show-full-contestant-654198.jpg)
‘द 50’ एक ग्रैंड रियलिटी कम्पटीशन शो है, जिसमें एक साथ 50 सेलेब्रिटी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और रियलिटी स्टार्स हिस्सा लेंगे. आमतौर पर रियलिटी शोज में 12 से 16 कंटेस्टेंट होते हैं, लेकिन यहां सीधे 50 लोग एक ही महल में नजर आएंगे. यही वजह है कि इसे अब तक का सबसे बड़ा और सबसे इंटरैक्टिव रियलिटी शो कहा जा रहा है.शो में कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग तरह के फिजिकल, मेंटल और स्ट्रेटेजी बेस्ड गेम्स खेलने होंगे. इसमें स्टेज, कोर्टयार्ड और खास गेम एरियाज बनाए गए हैं, जहां खिलाड़ी अपनी ताकत, दिमाग और प्लानिंग से आगे बढ़ेंगे.
फ्रेंच शो से इंस्पायर्ड इंडियन वर्जन
‘द 50’ दरअसल फ्रांस के मशहूर शो ‘Les Cinquante’ से इंस्पायर्ड है, जिसे दुनिया के कई देशों में एडॉप्ट किया जा चुका है. अब इसका इंडियन वर्जन तैयार किया गया है. शो में एक खास ‘लायन’ कॉन्सेप्ट होगा, जो गेम मास्टर की भूमिका निभाएगा और कंटेस्टेंट्स को टास्क देगा.हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि शो को होस्ट कौन करेगा. पहले खबर थी कि फराह खान होस्ट होंगी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सिर्फ फैन बताया. शो की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में बने एक भव्य महल जैसे सेट पर की गई है, जो इसे और भी ग्रैंड बनाता है.
मुकाबला और एलिमिनेशन के नियम
‘द 50’ का गेमप्ले बेहद रोमांचक है. 50 कंटेस्टेंट्स को 10 टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें हर टीम में 5 सदस्य और एक कैप्टन होगा. टीमों को अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे, जिनमें जीतने वाली टीम को पावर और फायदे मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम अनसेफ जोन में जाएगी.खास बात यह है कि जीतने वाली टीम ही तय करेगी कि अनसेफ टीम से कौन बाहर होगा. यानी हर एपिसोड में सरप्राइज ट्विस्ट और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा. इससे शो में स्ट्रेटेजी और माइंड गेम का तगड़ा रोल होगा.
Read More: ‘नेपो कोल्ड वॉर’? शनाया कपूर और जान्हवी कपूर के बीच अनबन की चर्चाएं,रेडिट पर वायरल हुई थ्योरी
ऑडियंस को भी मिलेगा 50 लाख जीतने का मौका
इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि ऑडियंस भी प्राइज मनी जीत सकती है. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे और विनर की प्रेडिक्शन करेंगे. अगर उनका चुना हुआ कंटेस्टेंट जीतता है, तो ऑडियंस को 50 लाख रुपये जीतने का मौका मिलेगा.
यानी पहली बार ऐसा होगा जब रियलिटी शो में दर्शक सिर्फ देखने वाले नहीं, बल्कि सीधे गेम का हिस्सा बनेंगे.
बिग बॉस के 21 दिग्गज शामिल
‘द 50’ में शामिल 50 कंटेस्टेंट्स में से 21 कंटेस्टेंट बिग बॉस के पुराने चेहरे हैं. इनमें दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, उर्वशी ढोलकिया, शिव ठाकरे, नीलम, श्रुतिका, दिग्विजय, बेबिका और चाहत पांडे जैसे कई जाने-माने नाम शामिल हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और दूसरे रियलिटी शो के विनर्स भी इसमें नजर आएंगे.
क्यों खास है ‘द 50’?
एक साथ 50 कंटेस्टेंट
इंटरनेशनल फॉर्मेट
ऑडियंस को 50 लाख का इनाम
बिग बॉस के दिग्गज चेहरे
ग्रैंड महल जैसा सेट और नया गेमप्ले
Read More: स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र
FAQ
1. ‘द 50’ रियलिटी शो क्या है?
‘द 50’ एक ग्रैंड रियलिटी कम्पटीशन शो है, जिसमें 50 सेलेब्रिटी और इंफ्लुएंसर एक साथ हिस्सा लेते हैं.
2. ‘द 50’ कब और कहां स्ट्रीम होगा?
यह शो 1 फरवरी 2026 से Jio Hotstar और कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.
3. ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट क्या है?
इस शो में कंटेस्टेंट्स को टीम में बांटकर फिजिकल, मेंटल और स्ट्रेटेजी बेस्ड गेम्स खेलने होंगे.
4. ‘द 50’ किस इंटरनेशनल शो से इंस्पायर्ड है?
यह शो फ्रांस के मशहूर रियलिटी शो ‘Les Cinquante’ से इंस्पायर्ड है.
5. ‘द 50’ में कुल कितने कंटेस्टेंट हैं?
इस शो में कुल 50 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं.
Read More: ‘Daldal’ रिव्यू: थ्रिलर है, लेकिन हर मोड़ पर नहीं बांध पाती सीरीज
Reality Show The 50 | The 50 Contestants List | The 50 Colors TV | The 50 first episode | The 50 India
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)