Advertisment

Gaurav Khanna Wife: तलाक की अफवाहों पर आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘गौरव और मेरे बीच...’

ताजा खबर: टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला, जो बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी हैं, हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया ..

New Update
Gaurav Khanna Wife:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला, जो बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी हैं, हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उनके और गौरव के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि अब आकांक्षा ने इन सभी अफवाहों पर खुलकर अपनी बात रखी है और साफ कर दिया है कि उनकी शादी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

Advertisment

Read More:जानिए बिग बॉस से कितना अलग है 'द 50' शो

कैसे शुरू हुई तलाक की चर्चा?

Gaurav Khanna Is Divorcing Akanksha Chamola? The Actress Finally Breaks  Silence, 'It Was Open To..'

दरअसल, कुछ दिनों पहले आकांक्षा चमोला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हिंदी नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था –“जब रिश्ता सिर्फ जरूरतों पर टिका हो, तो कुर्बानी हमेशा दिल की होती है.”इस पोस्ट को देखकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग मतलब निकालने शुरू कर दिए. कई लोगों को लगा कि यह पोस्ट सीधे तौर पर उनके और गौरव खन्ना के रिश्ते की ओर इशारा कर रही है. इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें तेज हो गईं.

आकांक्षा ने दी सफाई

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आकांक्षा चमोला ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा,“उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं था. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर बातें करने वालों में से नहीं हूं. वह पोस्ट मेरी आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़ी थी, लेकिन लोगों ने उसे गलत तरीके से समझ लिया.”आकांक्षा ने यह भी कहा कि उनका पोस्ट ओपन टू इंटरप्रिटेशन था, लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया ने उसे बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया.

ट्रोलिंग और मदरहुड को लेकर सवाल

पोस्ट के बाद आकांक्षा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. कुछ यूजर्स ने इस अफवाह को गौरव खन्ना के पिता बनने की इच्छा और आकांक्षा के मदरहुड से दूरी बनाए रखने के फैसले से जोड़ दिया.इस पर आकांक्षा ने कहा,“मैं इस वक्त ट्रोल क्वीन बन चुकी हूं. मैं हमेशा इस विषय पर खुलकर बात करती आई हूं. गौरव थोड़ा ज्यादा प्राइवेट है क्योंकि वह मेरी इमेज को प्रोटेक्ट करना चाहता है. हम दोनों के बीच उम्र का फर्क है और वह इतना मैच्योर है कि मेरी सोच को समझ सके.”आकांक्षा ने साफ कहा कि वह फिलहाल मां बनने का फैसला नहीं करना चाहतीं और यह उनका निजी निर्णय है.“मदरहुड मेरा पर्सनल चॉइस है और मुझे किसी को इस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है.”

Read More:  ‘जिगरा’ के बाद आलिया भट्ट ने की नई फिल्म अनाउंस?

गौरव और आकांक्षा का रिश्ता

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 2016 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी और वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.गौरव हाल ही में बिग बॉस 19 जीतने के बाद जबरदस्त चर्चा में रहे हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. वहीं आकांक्षा हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी नजर आती हैं.

आकांक्षा चमोला का करियर

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा चमोला कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने

  • संतोषी मां,

  • ये है आशिकी,

  • और क्राइम पेट्रोल
    जैसे शोज में काम किया है और अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है.

अब वह जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया था.

अफवाहों पर विराम

आकांक्षा चमोला के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि गौरव खन्ना और आकांक्षा के रिश्ते में कोई दरार नहीं है और तलाक की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह थीं. एक्ट्रेस ने यह भी साफ कर दिया कि वह अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लाकर चर्चा में नहीं रखना चाहतीं.

Read More: ‘नेपो कोल्ड वॉर’? शनाया कपूर और जान्हवी कपूर के बीच अनबन की चर्चाएं,रेडिट पर वायरल हुई थ्योरी

FAQ

1. आकांक्षा चमोला कौन हैं?

आकांक्षा चमोला एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने संतोषी मां, ये है आशिकी और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में काम किया है.

2. गौरव खन्ना कौन हैं?

गौरव खन्ना टीवी एक्टर हैं और बिग बॉस 19 के विनर रह चुके हैं.

3. क्या आकांक्षा और गौरव का तलाक हो रहा है?

नहीं, आकांक्षा चमोला ने साफ कहा है कि उनके और गौरव के बीच कोई परेशानी नहीं है और तलाक की खबरें पूरी तरह गलत हैं.

4. तलाक की अफवाहें क्यों फैलीं?

यह अफवाहें आकांक्षा के एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद फैली थीं, जिसे लोगों ने गलत समझ लिया.

5. आकांक्षा के पोस्ट में क्या लिखा था?

पोस्ट में लिखा था:
“जब रिश्ता सिर्फ जरूरतों पर टिका हो, तो कुर्बानी हमेशा दिल की होती है.”

Read More: स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र

Gaurav Khanna wife | Gaurav Khanna Wife Age | Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola

Advertisment
Latest Stories