/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/1000084503-2026-01-30-17-45-00.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt news)ने एक बार फिर बतौर प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म का अनाउंस कर दिया है. साल 2024 में आई उनकी फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions के तहत को-प्रोड्यूस किया था. अब इस झटके के बाद आलिया ने एक नया और अलग रास्ता चुना है. इस बार उनकी अगली फिल्म सीधे थिएटर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होगी.फिल्म का नाम है ‘डोंट बी शाय’(Don’t Be Shy), जिसका अनाउंसमेंट आलिया ने एक मजेदार और यूनिक वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम पर किया है. इस वीडियो में आलिया के साथ उनकी बहन और प्रोडक्शन पार्टनर शाहीन भट्ट भी नजर आती हैं.
Read More: ‘नेपो कोल्ड वॉर’? शनाया कपूर और जान्हवी कपूर के बीच अनबन की चर्चाएं,रेडिट पर वायरल हुई थ्योरी
मजेदार अंदाज में हुआ फिल्म का अनाउंस (Alia Bhatt Don’t Be Shy)
दो मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो की शुरुआत आलिया के तनाव में फोन पर बात करने से होती है. वह कहती नजर आती हैं कि उनकी फिल्म का एक्टर गायब हो गया है. इसी दौरान वह गुस्से में फोन पर गालियां देती हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा उनकी तरफ घूमता है, वह तुरंत सभ्य बन जाती हैं और कैमरे को अंदर आने का न्योता देती हैं.फिर कैमरे के पीछे से आवाज आती है,“अच्छी प्रोड्यूसिंग का सीक्रेट क्या है?”इस पर आलिया जवाब देती हैं,“सुनना.”इसके बाद कहानी और ज्यादा मजेदार हो जाती है, जब आलिया को बताया जाता है कि एक कछुए (turtle) ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट खा ली है. तभी शाहीन भट्ट एंट्री करती हैं और आलिया को याद दिलाती हैं कि उन्होंने पहले ही कछुए के खतरे के बारे में चेताया था.
Read More: स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र
रोमांस, हार्टब्रेक और एक कछुआ
वीडियो में दोनों बहनें बताती हैं कि बतौर प्रोड्यूसर उन्हें लगातार सिर्फ एक्शन और रिवेंज फिल्मों की स्क्रिप्ट मिल रही हैं. ऐसे में आलिया बताती हैं कि उन्होंने ‘डोंट बी शाय’ (Don’t Be Shy movie) इसलिए चुनी क्योंकि इसमें सब कुछ है. आलिया कहती हैं,“इस कहानी में रोमांस है, हार्टब्रेक है, गाने हैं, लड़कियां हैं, लड़के हैं, टीचर्स हैं और… एक कछुआ भी!”शाहीन इस पर जोड़ती हैं,“It’s a story you grow up with.”आखिर में दोनों फिल्म की लीड कैरेक्टर Shyamili उर्फ Shy का स्केच दिखाती हैं और उसमें एक बो (bow) जोड़कर उसका फाइनल लुक पूरा करती हैं.
कैसी होगी फिल्म की कहानी? (Don’t Be Shy movie story)
प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘डोंट बी शाय’ एक कमिंग-ऑफ-एज रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म की कहानी 20 साल की लड़की श्यामिली ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लगता है कि उसकी जिंदगी पूरी तरह प्लान्ड है. लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं, जो सब कुछ उलट-पुलट कर देते हैं.फिल्म को स्रीति मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म जल्द ही Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.
प्रोड्यूसर के तौर पर आलिया का सफर (alia bhatt career)
आलिया भट्ट ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) से की थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली. इसके बाद उन्होंने Prime Video के लिए ‘पोचर’ (Poacher) नाम की वेब सीरीज प्रोड्यूस की, जिसे भी खूब सराहा गया.हालांकि, उनकी फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और यह उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई.
Read More: ‘Daldal’ रिव्यू: थ्रिलर है, लेकिन हर मोड़ पर नहीं बांध पाती सीरीज
OTT पर नई शुरुआत (Don’t Be Shy release date)
अब ‘डोंट बी शाय’ के साथ आलिया एक बार फिर OTT स्पेस में मजबूत वापसी करने जा रही हैं. फिल्म का हल्का-फुल्का, यंग और रिलेटेबल कॉन्सेप्ट दर्शकों को खास तौर पर यंग ऑडियंस से जोड़ सकता है.
FAQs
1. ‘डोंट बी शाय’ क्या है?
‘डोंट बी शाय’ आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions की नई फिल्म है, जो एक रोमांटिक कॉमेडी है.
2. ‘डोंट बी शाय’ कहां रिलीज होगी?
यह फिल्म सीधे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.
3. ‘डोंट बी शाय’ को किसने प्रोड्यूस किया है?
फिल्म को आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
4. ‘डोंट बी शाय’ की कहानी किस बारे में है?
फिल्म एक 20 साल की लड़की श्यामिली ‘शाय’ दास की कहानी है, जिसकी प्लान्ड लाइफ अचानक बदल जाती है.
5. ‘डोंट बी शाय’ किस जॉनर की फिल्म है?
यह एक कमिंग-ऑफ-एज रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
lia bhatt | Alia Bhatt Upcoming Film | Shaheen Bhatt | shaheen bhatt instagram
Read More: क्लीन शेव लुक में पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, देखें फोटोज़
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)