मार्च में रिलीज होगी Sanjay Kapoor की फिल्म 'मर्डर मुबारक'?

संजय कपूर अगली बार होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) में नजर आए थे. इस बीच संजय कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म  'मर्डर मुबारक' की रिलीज अपडेट शेयर किया हैं.

New Update
Sanjay Kapoor

Sanjay Kapoor

ताजा खबर: Murder Mubarak: संजय कपूर (Sanjay Kapoor) हाल ही में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' में नजर आए थे. वहीं संजय कपूर अगली बार होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) में नजर आए थे. इस बीच संजय कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म  'मर्डर मुबारक' की रिलीज अपडेट शेयर किया हैं.

मार्च में रिलीज होगी फिल्म 'मर्डर मुबारक' 

Homi Adajania's 'Murder Mubarak' with Sanjay Kapoor to release in March  merry christmas sriram raghavan katrina kaif vijay sethupathi - India Today

संजय कपूर आने वाले समय में  होमी अदजानिया की हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में दिखाई देंगे, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान और करिश्मा कपूर जैसे अन्य कलाकार भी हैं. वहीं फिल्म रिलीज को लेकर संजय कपूर ने कहा, "मेरी अगली फिल्म 'मर्डर मुबारक' है, जो बहुत जल्द मार्च में आएगी. मैं फिल्म में कुछ महान प्रतिभाओं के साथ काम कर रहा हूं. यह बहुत मजेदार थी और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं". मुझे निर्देशक प्रकाश झा के साथ 'लाल बत्ती' नाम का एक और प्रोजेक्ट मिला है. इसलिए, मेरे पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं".

महान निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं संजय कपूर 

Karishma Kapoor's film Murder Mubarak shooting is over, the lovely bonding  of the star cast was seen in the pictures surfaced -Hindi Filmibeat

संजय कपूर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "मैं कुछ महान निर्देशकों के साथ काम कर रहा हूं. मैं श्री प्रकाश और होमी अदजानिया के साथ काम कर रहा हूं, मैं पहले ही श्रीराम राघवन के साथ काम कर चुका हूं. फिर मैंने 'ब्लडी डैडी' में अली अब्बास जफर के साथ काम किया. 'मेड इन हेवन' में एक कैमियो किया, जहां मुझे फिर से जोया अख्तर के साथ काम करने का मौका मिला. दरअसल, निर्देशक नीरज थे, लेकिन वह बीमार पड़ गए, इसलिए जोया ने काम संभाला. उन्होंने आधा शो पूरा किया, और इसलिए मुझे मौका मिला 'मेड इन हेवन' पर दो महान निर्देशकों के साथ काम करना. तो हां, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता''. 

 

Latest Stories