/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/santhosh-balaraj-dies-at-34-after-battling-jaundice-in-karnataka-2025-08-05-17-18-02.jpeg)
Santhosh Balaraj Dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. चंदन एक्टर संतोष बलराज (Santhosh Balaraj) का 34 साल की उम्र में आज, 5 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित अपोलो अस्पताल में निधन (Santhosh Balaraj Death) हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीवर और किडनी संबंधी समस्याओं के कारण गंभीर पीलिया के बाद सुबह लगभग 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. संतोष बलराज के निधन से इंडस्ट्री और फैंस को करारा झटका लगा हैं.
कोमा में चले गए थे संतोष बलराज
आपको बता दें कि संतोष बलराज को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें गहन देखभाल में रखा गया था. शुरुआत में पीलिया के कारण अस्पताल में भर्ती संतोष में सुधार के संकेत दिखे थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया. इस हफ़्ते की शुरुआत में आई रिपोर्टों से पुष्टि हुई कि उनकी हालत गंभीर हो गई है और वे कोमा में चले गए हैं. आईसीयू में इलाज के बावजूद, उनके अंग ठीक नहीं हो पाए.
2 साल पहले हुआ था एक्टर के पिता का निधन
अभिनेता के पिता का 64 वर्ष की आयु में 15 मई, 2022 को निधन हो गया. एटीएम के पास सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे अंततः उनकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया.
संतोष बलराज का करियर (Santhosh Balaraj Death)
संतोष ने 2009 में आई फिल्म "केम्पा" से मुख्य भूमिका में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे कलाकार भी थे. हालांकि, संतोष की सफलता का श्रेय उनकी 2015 की फिल्म "गणपा" को जाता है. उन्होंने "करिया 2" में भी अभिनय किया, जिसका निर्माण उनके पिता ने स्वयं किया था. इस फिल्म में अजय घोष, मयूरी क्यातारी, साधु कोकिला और अन्य कलाकार भी थे. 2024 में, संतोष फिल्म "सत्यम" में दिखाई दिए. एक्टर दिवंगत कन्नड़ फिल्म निर्माता अनेकल बलराज के पुत्र थे, जो फिल्म जगत के एक जाने-माने व्यक्ति थे. संतोष को गणपा फ़िल्म में अहम भूमिका मिली, जिससे उन्हें गंभीर और यथार्थवादी किरदारों के लिए पहचान मिली.
Tags : Santhosh Balaraj Death Reason | news hindi | bollywood latest news hindi | bolllywood news hindi in mayapuri | Bollywood News hindi | bollywood news hindi in mayapuri | Bollywood Regional News hindi | bollywoos news hindi | google trending news hindi | google news hindi | google latest news hindi | entertainment news hindi | Hollywood News Hindi | health news hindi | latest trending news hindi | malayalam news hindi | latest news hindi | latest bollywood news hindi | South | south news update | south news in hindi | latest south news | South News
Read More
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'
Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन