Advertisment

Aadar Jain की शादी में Shah Rukh Khan की हुई सीक्रेट एंट्री, न्यूली वेड को गले लगाकर दिया था आशीर्वाद

ताजा खबर: Shahrukh Khan attend Aadar Jain Wedding: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शाहरुख खान भी शामिल हुए थे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

New Update
 Shahrukh Khan attend Aadar Jain Wedding

Shah Rukh Khan attend Aadar Jain Wedding: आदर जैन (Alekha Advani) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की शादी  (Aadar Jain and  Alekha Advani Wedding) 21 फरवरी, 2025 को हुई थी. इस समारोह में करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रेखा और नीतू कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल हुए थे जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Shah Rukh Khan Photos) पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Shah Rukh Khan attend Aadar Jain Wedding

आदर जैन और अलेखा आडवाणी को आर्शीवाद देने पहुंचे शाहरुख 

shah rukh khan and aadar jain family

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शाहरुख खान भी शामिल हुए. हालांकि एक्टर ने पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया, लेकिन न्यूली वेड कपल के साथ शाहरुख खान की अनदेखी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में शाहरुख अलेखा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और अदार उनकी तरफ देख रहे हैं. 

 Shah rukh Khan, Aadar Jain and Alekha Advani

शाहरुख खान ने आदर जैन को लगाया गले

shah rukh khan

दूसरी तस्वीर में शाहरुख अपनी पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान, आदर, अलेखा, मनोज जैन और रीमा कपूर के साथ भी नजर आ रहे हैं. इवेंट में शाहरुख ने अदार को गले लगाया. कैंडिड फोटो में शाहरुख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अदार उनके बगल में खड़े होकर हंस रहे हैं जबकि गौरी शाहरुख के पीछे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. बता दें  आदर-अलेखा की शादी में शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे.

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुए कई स्टार्स

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी मुंबई के एक आलीशान 5 सितारा होटल में हुई. इसमें कपल के परिवारों ने भाग लिया, जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर और बबीता, रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी समारा, नीतू कपूर और अन्य शामिल थे.

पहले भी शादी कर चुके हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani wedding)

बता दें इससे पहले आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 12 जनवरी 2025 को गोवा में शादी की थी. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. आदर ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आदर जैन  और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. बता दें आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को डेट करने से पहले तारा सुतारिया के साथ रिश्ते में रह चुके हैं.

Read More

Ramayana Latest News: रामायण में सिर्फ रावण के किरदार पर क्यों थी Yash की नजर, एक्टर ने बताई वजह

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

 

Advertisment
Latest Stories