/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/iYnYlXYKViiMg3t2kfOj.jpg)
Shah Rukh Khan attend Aadar Jain Wedding: आदर जैन (Alekha Advani) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की शादी (Aadar Jain and Alekha Advani Wedding) 21 फरवरी, 2025 को हुई थी. इस समारोह में करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रेखा और नीतू कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल हुए थे जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Shah Rukh Khan Photos) पर काफी वायरल हो रही हैं.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी को आर्शीवाद देने पहुंचे शाहरुख
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शाहरुख खान भी शामिल हुए. हालांकि एक्टर ने पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया, लेकिन न्यूली वेड कपल के साथ शाहरुख खान की अनदेखी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में शाहरुख अलेखा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और अदार उनकी तरफ देख रहे हैं.
शाहरुख खान ने आदर जैन को लगाया गले
दूसरी तस्वीर में शाहरुख अपनी पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान, आदर, अलेखा, मनोज जैन और रीमा कपूर के साथ भी नजर आ रहे हैं. इवेंट में शाहरुख ने अदार को गले लगाया. कैंडिड फोटो में शाहरुख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अदार उनके बगल में खड़े होकर हंस रहे हैं जबकि गौरी शाहरुख के पीछे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. बता दें आदर-अलेखा की शादी में शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुए कई स्टार्स
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी मुंबई के एक आलीशान 5 सितारा होटल में हुई. इसमें कपल के परिवारों ने भाग लिया, जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर और बबीता, रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी समारा, नीतू कपूर और अन्य शामिल थे.
पहले भी शादी कर चुके हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani wedding)
बता दें इससे पहले आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 12 जनवरी 2025 को गोवा में शादी की थी. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. आदर ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. बता दें आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को डेट करने से पहले तारा सुतारिया के साथ रिश्ते में रह चुके हैं.