Advertisment

Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से टूटे शाहरुख, बोले-'आप मेरे लिए पिता जैसे…'

ताजा खबर: Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल में अंतिम सांस ली. वहीं शाहरुख खान ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल मैसेज शेयर किया.

New Update
Shah Rukh Khan remembers Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 89 साल की उम्र में जुहू स्थित अपने घर पर अंतिम सांस (Dharmendra Death)ली. इसके बाद परिवारवालों और कई दिग्गज फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, सलीम खान और शाहरुख खान समेत कई सितारों ने श्मशान घाट पर पहुंचकर उन्हें अंतिम सम्मान दिया. इसी बीच, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल मैसेज शेयर किया.

Advertisment

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को दी इमोशनल श्रद्धांजलि (Shah Rukh Khan pens emotional tribute to Dharmendra)

आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने धर्मेंद्र की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह उनका चेहरा सहला रहे थे. किंग खान ने दिग्गज एक्टर को याद करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस धर्म जी. आप मेरे लिए पिता जैसे थे…आपने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ा और कभी न पूरा होने वाला नुकसान है. आप अमर हैं और आपकी आत्मा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के जरिए हमेशा ज़िंदा रहेगी. हमेशा प्यार.”

Dharmendra News Update Today: प्रियंका चोपड़ा ने पुराना वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

'ओम शांति ओम' में संग दिखे थे धर्मेंद्र और शाहरुख (Dharmendra and Shahrukh were seen together in 'Om Shanti Om')

Dharmendra and Shahrukh

धर्मेंद्र ने शाहरुख खान की 2007 की हिट फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक यादगार (Dharmendra and Shah Rukh Khan film) कैमियो किया था और "दीवानगी दीवानगी" गाने पर डांस किया था.

Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन के कई घंटों बाद भी देओल परिवार का मौन बरकरार, स्टेटमेंट का हो रहा हैं इंतजार

उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे धर्मेंद्र (Dharmendra was battling age-related ailments)

dharmendra

धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और इस महीने की शुरुआत में 10 दिनों से ज़्यादा समय तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिसके बाद उन्हें वापस उनके जुहू वाले बंगले में शिफ्ट कर दिया गया, जहाँ उन्होंने मेडिकल केयर में अपने आखिरी दिन बिताए. वहीं इस महीने की शुरुआत में धर्मेंद्र को तबीयत खराब होने के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की अफवाहें ऑनलाइन फैलीं, लेकिन परिवार ने तुरंत उन्हें मना कर दिया

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कई स्टार्स (Many stars attended Dharmendra funeral)

बता दें धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनके घर और श्मशान घाट पर उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सनी देओल और बॉबी देओल नेअंतिम संस्कार किया, जबकि हेमा मालिनी हाथ जोड़कर मीडिया के सामने आईं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और दूसरे चाहने वाले इस महान स्टार को आखिरी विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए. 

Dharmendra life journey: धर्मेंद्र  ही-मैन की जिंदादिली, संघर्ष और सितारों-सी चमक से भरी यात्रा

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra Last Film)

अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र को अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' (IKKIS)में देखा जाएगा, जिसमें वह अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के सपोर्ट में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह उस समय भारत के सबसे बड़े मिलिट्री सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि क्यों दी? (Why did Shah Rukh Khan write a tribute to Dharmendra?)

शाहरुख खान ने धर्मेंद्र के निधन पर उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल श्रद्धांजलि दी.

2. शाहरुख ने अपनी श्रद्धांजलि में क्या कहा? (What did SRK say in his tribute?)

उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए पिता समान थे और उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.

3. क्या शाहरुख खान धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में मौजूद थे? (Was Shah Rukh Khan present at Dharmendra’s funeral?)

हाँ, शाहरुख खान अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और उन्होंने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया.

4. धर्मेंद्र और शाहरुख खान का रिश्ता कैसा था? (What was the relationship between Dharmendra and SRK?)

दोनों के बीच वर्षों पुराना सम्मान और स्नेह का रिश्ता था. धर्मेंद्र अक्सर शाहरुख की तारीफ करते थे.

5. क्या शाहरुख ने धर्मेंद्र के साथ काम किया था? (Did Shah Rukh and Dharmendra work together?)

सीधे तौर पर किसी फिल्म में लीड रोल नहीं किया, लेकिन कई इवेंट्स और इंडस्ट्री कार्यक्रमों में दोनों साथ दिखे थे.

Tags : shah rukh khan new movie | shah rukh khan news | Dharmendra Death Live

Advertisment
Latest Stories