/mayapuri/media/media_files/Sz74R3dqAuLlvJy2MPxi.png)
Shah Rukh Khan
ताजा खबर: Shah Rukh Khan On Dadasaheb Phalke Awards: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स सेरेमनी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ-साथ कई स्टार्स को अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं शाहरुख खान को एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. यहीं नहीं अवार्ड मिलने के बाद किंग खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, काफी समय से मुझे बेस्ट एक्टर अवार्ड नहीं मिला है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है मानो उन्हें "यह दोबारा नहीं मिलेगा".
दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जाहिर की खुशी
आपको बता दें कि सोश मीडिया पर फैन अकाउंट पर शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया गया हैं. जिसमें दादा साहब फाल्के अवार्ड जीतने पर शाहरुख खान ने कहा, "शुक्रिया सारी जूरी मेंबर का जिन्होंने मुझको बेस्ट एक्टर के लिए लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो ऐसा लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. मुझे बहुत खुशी है. मुझे अवॉर्ड बहुत अच्छे लगते हैं मैं थोड़ा लालची हूं, लालची हूं. मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं. हम दोनों शेयर करेंगे विनोद".
शाहरुख खान ने अवॉर्ड जीतने पर किया आभार व्यक्त
शाहरुख खान ने जवान की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं वास्तव में बहुत रोमांचित हूं और इस बात से प्रभावित हूं कि लोगों ने मेरे काम को पहचाना है. एक कलाकार का काम महत्वपूर्ण नहीं है, उसके आस-पास के सभी लोग मिलकर सब कुछ बनाते हैं. इसलिए जवान को बनाने और मुझे यह पुरस्कार जीतने में मदद करने में बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत शामिल है. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और भारत और विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा. चाहे मुझे नाचना पड़े या गिरना पड़े , उड़ना, रोमांस करना, बुरा बनना, बुरा आदमी बनना, अच्छा आदमी बनना. इंशाल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा".
लंबे समय पर पठान से की थी किंग खान ने बड़े पर्दे पर वापसी
जीरो (2018) में अभिनय करने के बाद, शाहरुख ने जनवरी 2023 में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. वहीं सितंबर में वह जवान के साथ सिनेमाघरों में लौटे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹ 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसके वाद वह डंकी में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पठान के सीक्वल में नजर आएंगे. शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा इस साल के अंत में 'पठान 2' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद वह सलमान खान के साथ टाइगर वर्सेस पठान में नजर आएंगे.
Read More-
Ameen Sayani: रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
ज्ञानपीठ अवॉर्ड मिलने पर गुलज़ार साहब ने फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख-बॉबी देओल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, नीचे देखे पूरी लिस्ट
अजय देवगन की फिल्म शैतान से सामने आया R Madhavan का फर्स्ट लुक