Advertisment

Lionel Messi: वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से मिलने पहुंचे करीना कपूर समेत कई सेलेब्स

ताजा खबर: Lionel Messi: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के लिए फैन मीट का आयोजन किया गया. फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी लियोनेल मेस्सी से मिलने पहुंचे.

New Update
Lionel Messi:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Lionel Messi: फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी इन दिनों भारत दौरे (Lionel Messi India Tour) पर हैं. इस मौके पर 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर के लिए एक खास फैन मीट का आयोजन किया गया. लियोनेल मेस्सी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे और माहौल पूरी तरह उत्साह से भर गया. फैंस के साथ-साथ वानखेड़े स्टेडियम में कई बॉलीवुड और फिल्मी सितारे भी लियोनेल मेस्सी से मिलने पहुंचे, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया.

Advertisment

Anuj Sachdeva: एक्टर अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की दी धमकी

शाहिद कपूर ने की लियोनेल मेस्सी से मुलाकात (Shahid Kapoor met Lionel Messi)

shahid kapoor

आपको बता दें रविवार, 14 दिसंबर को शाहिद कपूर अपनी बेटी मिशा और बेटे ज़ैन के साथ लियोनेल मेस्सी से मुलाकात के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. जबकि एक्टर बैकग्राउंड में रहे, उनके बच्चों ने सेंटर स्टेज संभाला और फुटबॉल लेजेंड के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. बाद में, शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मेस्सी के साथ अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "अब तुम एक GOAT डैड हो".

Sohail Khan: बिना हेल्मेट के बाइक चलाने के लिए सोहेल खान ने मांगी माफी

अजय देवगन भी लियोनेल लियोनेल मेस्सी से मिलने पहुंचे. अजय देवगन के अलावा, उनके बेटे युग भी वानखेड़े स्टेडियम गए थे.

ajay devgn

इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ भी लियोनेल मेस्सी से मिले. टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को लियोनेल मेस्सी से मिलने के लिए स्टेज की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. वह पहले स्टेज को छूते हैं और फिर लियोनेल मेस्सी और दूसरे सेलिब्रिटी से मिलते हैं.

बेटे संग पहुंची शिल्पा शेट्टी

वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपने बेटे वियान के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं. लियोनेल मेसी से मुलाकात के बाद दोनों स्टेडियम से मुस्कुराते हुए बाहर निकलते दिखे. इस अनुभव पर रिएक्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से कहा, “यह बहुत अच्छा था. इसका तो सपना पूरा हो गया.”

Tanya Mittal First Advertisement: तान्या मित्तल ने एक्टिंग में रखा कदम, शेयर किया पहला ऐड

kareena khan

इनके अलावा, करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी मेसी के साथ पोज़ देते हुए दिखे. जेह ने लियोनेल मेसी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनका साथ छोड़ने से मना कर दिया, जिससे फैंस हंस पड़े. 

sachinसचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम में मेस्सी से मिले और उन्हें अपनी साइन की हुई नंबर 10 जर्सी गिफ्ट की. बदले में, मेस्सी ने सचिन को एक फुटबॉल गिफ्ट की.

Dhurandhar: Randeep Hooda ने की रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ

लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर  (Lionel Messi India Tour)

Lionel Messi

लियोनेल मेसी का तीन दिन का इंडियन टूर आज खत्म हो रहा है. उनका टूर शनिवार को कोलकाता में शुरू हुआ था. उसी शाम, वह हैदराबाद में एक इवेंट में राहुल गांधी से मिले.  वर्ल्ड कप विजेता ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस से मुलाकात की.15 दिसंबर को फुटबॉलर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से मिलेंगे, जो उनके भारत दौरे का चौथा और आखिरी पड़ाव होगा. उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. लियोनेल मेसी भारत क्यों आए हैं? (Why is Lionel Messi visiting India?)

लियोनेल मेसी फैंस से मिलने और एक खास फैन मीट इवेंट में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आए हैं.

Q2. लियोनेल मेसी का फैन मीट कहां आयोजित हुआ? (Where was Lionel Messi’s fan meet held?)

14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी का फैन मीट आयोजित किया गया.

Q3. फैन मीट में क्या खास रहा? (What made the fan meet special?)

हजारों फैंस ने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचकर लियोनेल मेसी की एक झलक पाई और उनके साथ इस यादगार पल का जश्न मनाया.

Q4. क्या इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे? (Did celebrities attend the event?)

हां, लियोनेल मेसी से मिलने के लिए कई फिल्मी सितारे भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे.

Q5. लियोनेल मेसी किस देश की ओर से खेलते हैं? (Which country does Lionel Messi represent?)

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी हैं.

Tags : Lionel Messi India Tour | Lionel Messi | Shahid Kapoor | kareena kapoor | Ajay Devgn | Tiger Shroff

Advertisment
Latest Stories