/mayapuri/media/media_files/2025/01/31/w34YBuVAD9U26GFtXAaT.jpg)
शाहिद कपूर बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. वहीं शाहिद कपूर का लालन-पालन उनकी मां नीलिमा अजीम ने किया जो अपने पति से तलाक के बाद अलग रहने लगी.इस बीच शाहिद कपूर ने बताया कि एक सिंगल मॉम के तौर पर नीलिमा के लिए यह कितना मुश्किल था.
पिता के बिना बड़े होने पर शाहिद कपूर ने कही ये बात
दरअसल शाहिद कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर किया, “जब मेरी मां ने मुझे जन्म दिया, तब वह काफी छोटी थीं. हम दोस्त की तरह थे. मेरी मां हमेशा मुझे जहां भी जाती थीं, साथ ले जाती थी. तथ्य यह है कि मैं उनका पहला और बड़ा बेटा था, इसलिए मैं कहीं न कहीं बहुत जिम्मेदार महसूस करता था. मेरे मामले में, मैं अपने पिता के आसपास बड़ा नहीं हुआ. इसलिए ऐसी परिस्थितियों में, आप अपनी उम्र नहीं देखते हैं, बल्कि ऐसा महसूस करते हैं कि, ‘मैं घर का मुखिया हूं’. बेशक, उस समय, मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ नहीं था, लेकिन मेरे पास अपनी मां के लिए खड़े होने का साहस था. मैं हमेशा अपनी मां के प्रति बहुत सुरक्षात्मक और प्यार महसूस करता था. हमारा रिश्ता अलग था. वह हमेशा मेरे साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करती थीं, और मुझे लगता है कि हमारे बीच यही सबसे अच्छी बात थी. हम आज भी उसी तरह का रिश्ता शेयर करते हैं”.
कम उम्र में काम करने की इच्छा को लेकर बोले शाहिद कपूर
वहीं अपने जीवन में बहुत कम उम्र में काम करने की इच्छा के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने 14 साल की उम्र में नृत्य में अपना पहला कदम रखा. एक्टर ने शेयर किया, "मुझे लगता है कि यह इस तथ्य से भी आया कि मेरी मां एक सिंगल पेरेंट थीं और मैं उन पर अपने खर्चों का बोझ नहीं डालना चाहता था, इसलिए मेरे दिमाग में केवल यही चल रहा था कि 'मुझे पैसे कमाना शुरू करना चाहिए'. मैं 14-16 साल की उम्र से ही अपनी मां का साथ देना चाहता था. वह अकेले ही सब कुछ संभाल रही थीं. मैं भाग लेना और योगदान देना चाहता हूं और अगर ज़्यादा नहीं तो कम से कम मुझे अपने खर्चों का ध्यान रखना चाहिए. तो यह सब वहीं से शुरू हुआ".
31 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'देवा'
बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं शाहिद कपूर आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.
Read More
अर्जुन, रकुल और भूमि पेडनेकर की Mere Husband Ki Biwi के नए पोस्टर किए गए जारी
पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी
शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज