Advertisment

Shahid Kapoor ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Arjun Ustara' के बारे में शेयर की अपडेट

ताजा खबर: शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' को लेकर अपडेट शेयर किया हैं. फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' एक्शन और गैंगस्टर से भरपूर है.

New Update
shahid-kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इस समय अपनी फिल्म देवा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने  अपनी अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' को लेकर अपडेट शेयर किया हैं. फिल्म को  विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित किया जा रहा हैं. फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' एक्शन और गैंगस्टर से भरपूर है.

'अर्जुन उस्तारा' को लेकर बोले शाहिद कपूर

डार्क और खतरनाक' देवा के बाद शाहिद कपूर 'नुकीले और खतरनाक 90 के दशक के  गैंगस्टर' में ढलेंगे; क्या विशाल भारद्वाज की 'अर्जुन उस्तारा' के लिए ... दरअसल, एक बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' के बारे में बात करते हुए कहा, “इसका निर्माण, आप जानते हैं, साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है, जो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बहुत लंबे समय से जानता हूं. मैं उनके साथ काम करके खुश हूं. इसका निर्देशन विशाल सर ने किया है. विशाल भारद्वाज, जिनके साथ मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं”. शाहिद ने इससे पहले भारद्वाज के साथ 'हैदर', 'कमीने' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में काम किया है.

फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

शाहिद कपूर, त्रिपती डिमरी स्टारर फिल्म अर्जुन उस्तारा को रिलीज़ डेट मिल गई।  अंदर जानिए डिटेल्स! | Hauterrfly

इसके बाद शाहिद कपूर ने कलाकारों के बारे में बात की और अपने सह-कलाकारों की प्रशंसा की. इस बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, "इसमें शानदार कलाकार हैं. इसमें मैं हूं, इसमें तृप्ति डिमरी है, इसमें नाना सर हैं, इसमें रणदीप हुड्डा हैं, इसमें विक्रांत मैसी हैं, जो एक विशेष भूमिका में हैं और मैंने इन सभी लोगों के काम का भरपूर आनंद लिया है. मैं उन सभी के साथ सहयोग करने और काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं".

देवा को लेकर शाहिद ने शेयर किए अपने विचार

देवा एडवांस बुकिंग: क्या शाहिद कपूर की नई एक्शन फिल्म जर्सी से बेहतर  प्रदर्शन करेगी? | बॉलीवुड समाचार - News9live

यही नहीं देवा के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे उन्हें लगता है कि बड़े पर्दे पर जरूर देखा जाना चाहिए. एक्टर ने कहा, "यह एक बड़े पर्दे का अनुभव है. और सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि फिल्म की दुनिया भी कुछ ऐसी है जिसे थिएटर में अनुभव किया जाना चाहिए और यह अब 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. तो हां, देवा में बहुत प्रयास, बहुत काम, बहुत दिल लगाया गया है".

31 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'देवा'

शाहिद कपूर की 'देवा' का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल होगा? | Bollywood

बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं शाहिद कपूर आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.

Read More

अर्जुन, रकुल और भूमि पेडनेकर की Mere Husband Ki Biwi के नए पोस्टर किए गए जारी

पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी

शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज

Bobby Deol की सीरीज 'Ashram 3' का धमाकेदार टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories